IPL 2020: जहीर खान का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के इच्छुक, लेकिन हमें उनके शरीर को देखना होगा

पिछले साल नवंबर में 26 साल के हार्दिक ने लंदन में सर्जरी करायी थी और मार्च में क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस के लिये गेंदबाजी नहीं की थी...

By भाषा | Published: September 27, 2020 08:20 PM2020-09-27T20:20:36+5:302020-09-27T20:20:58+5:30

IPL 2020: Zaheer Khan says Hardik Pandya keen to bowl, but MI need to be 'patient and listen to his body | IPL 2020: जहीर खान का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के इच्छुक, लेकिन हमें उनके शरीर को देखना होगा

IPL 2020: जहीर खान का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के इच्छुक, लेकिन हमें उनके शरीर को देखना होगा

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक जहीर खान ने रविवार को कहा कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं लेकिन टीम प्रबंधन को उनके शरीर को भी देखना होगा क्योंकि यह हरफनमौला पीठ में चोट के कारण लंबे विश्राम के बाद खेल रहा है।

जहीर से जब हार्दिक की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी उसके (हार्दिक) गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं और वह ऐसा खिलाड़ी है जो जब गेंदबाजी कर रहा हो तो किसी भी टीम का संतुलन बदल सकता है और वह इस बात को समझता है, लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा और हम फिजियो से इसके बारे में परामर्श कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, वह भी गेंदबाजी करने का इच्छुक है और वह सचमुच गेंदबाजी करना चाहता है, हमें इंतजार करना होगा और संयम बरतना होगा और उसके शरीर को भी देखना होगा। आखिरकार गेंदबाज को चोटें काफी प्रभावित करती हैं।’’

हार्दिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले दो मैचों में 18 और 14 रन की पारियां खेली। उन्होंने कहा, ‘‘हम खुश हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं और पूर्ण फिटनेस के साथ योगदान दे रहा है। यह अच्छा है और उम्मीद करते हैं कि आप उसे जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखोगे।’’

Open in app