IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए 'सेंस ऑफ ह्यूमर' बहुत जरूरी, क्रिस जॉर्डन ने दिया सुझाव

आईपीएल में इस सीजन अब तक कुल 2 मैच सुपर ओवर में पहुंचे हैं। ऐसे में क्रिस जॉर्डन ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए सलाह दी है...

By भाषा | Published: September 29, 2020 08:14 PM2020-09-29T20:14:07+5:302020-09-29T20:14:07+5:30

IPL 2020: You Have to Have a Sense of Humour for Bowling in Death Overs, Says Chris Jordan | IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए 'सेंस ऑफ ह्यूमर' बहुत जरूरी, क्रिस जॉर्डन ने दिया सुझाव

IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए 'सेंस ऑफ ह्यूमर' बहुत जरूरी, क्रिस जॉर्डन ने दिया सुझाव

googleNewsNext

इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का मानना है कि डेथ ओवरों का दबाव झेलने के लिये गेंदबाज में हास्य की समझ होना जरूरी है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जॉर्डन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में महंगे साबित हुए थे और एक ओवर में 30 रन दे डाले थे। इसके एक सप्ताह बाद पंजाब के ही शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स को चमत्कारिक जीत दिलाई। 

जॉर्डन ने कहा, ‘‘शेल्डन के साथ जो हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। डैथ ओवरों में गेंदबाजी के लिये हंसी मजाक जरूरी है क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर्स के सामने गेंद डाल रहे होते हैं। उस समय हर बल्लेबाज छक्के लगाना चाहता है। ऐसे में गेंदबाज का शांत बने रहना जरूरी है। उसे अपने काम पर फोकस करना चाहिये और मैं इसी सोच के साथ गेंद डालता हूं।’’ 

जॉर्डन ने कहा, ‘‘इस प्रारूप में बल्लेबाज अविश्वसनीय शॉट लगा जाते हैं। ऐसे में हंसी मजाक से ही आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। हम लोग वैसे भी ऐसे दौर में जी रहे हैं (कोरोना महामारी के कारण) कि मैदान पर खेलने का मौका मिलना ही एक वरदान है।’’

Open in app