IPL 2020: मैच में 2 बार टपकाए केएल राहुल के कैच, विराट कोहली ने गलती स्वीकारी, कहा- अब आगे बढ़ने का वक्त

कोहली ने माना कि उनकी यह गलती टीम पर भारी पड़ी क्योंकि इससे उन्हें 35-40 रन का नुकसान हुआ जिससे विपक्षी टीम 200 रन का स्कोर पार करने में सफल रही...

By भाषा | Published: September 25, 2020 04:13 PM2020-09-25T16:13:49+5:302020-09-25T16:13:49+5:30

IPL 2020: Virat Kohli's Dropped Catches vs KXIP says | IPL 2020: मैच में 2 बार टपकाए केएल राहुल के कैच, विराट कोहली ने गलती स्वीकारी, कहा- अब आगे बढ़ने का वक्त

IPL 2020: मैच में 2 बार टपकाए केएल राहुल के कैच, विराट कोहली ने गलती स्वीकारी, कहा- अब आगे बढ़ने का वक्त

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 97 रन हार के लिये खुद को जिम्मेदार ठहराया। बिना किसी हिचक के कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल का दो बार कैच छोड़ने की गलती मानी जिससे उनकी टीम को गुरूवार को हार का सामना करना पड़ा।

कोहली ने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी और हमने अच्छी वापसी की। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। मेरे लिये आज का दिन अच्छा नहीं रहा। केएल (राहुल) को दो जीवनदान देने से हमें 35-40 रन का नुकसान हुआ। अगर हम उन्हें 180 रन पर रोक लेते तो हम पर पहली गेंद से ही दबाव नहीं होता। क्रिकेट मैदान पर कभी ऐसा हो जाता है और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने एक अच्छा मैच खेला और एक बुरा। अब हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा।’’

युवा जोश फिलिप को खुद से पहले भेजने के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘उसने वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के लिये शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी की है और बीबीएल (बिग बैश लीग) में भी ऐसा किया है तो हमने सोचा कि हमें उसकी इसकी काबिलियत का फायदा उठाना चाहिए। हमने सोचा कि हम मध्य ओवरों में खुद को थोड़ी गहराई देंगे।’’ बेंगलोर की टीम अब 28 सितंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से खेलेगी।

Open in app