विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बना दिया है। वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 5, 2020 10:29 PM2020-10-05T22:29:15+5:302020-10-05T22:45:18+5:30

IPL 2020 | Virat Kohli becomes first Indian to amass 9000 runs in T20 cricket | विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड।टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 रन बनाते ही हासिल किया मुकाम।

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

दिल्ली के खिलाफ 10 रन पूरा करते ही बनाया रिकॉर्ड

दिल्ली की टीम के खिलाफ 10 रन बनाते हुए वह टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने। उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर चौके के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

टी20 फॉर्मेट में जड़े चुके 5 शतक और 65 अर्धशतक

दिल्ली के खिलाफ इस पारी के दौरान कोहली ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। कोहली ने अब तक 182 आईपीएल मैचों में 5545 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 37 अर्धशतक इस लीग में जड़े हैं। कोहली टी20 फॉर्मेट में अब तक 5 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाच्च स्कोर 113 रन है।

फील्डिंग के दौरान विराट कोहली से हुई बड़ी चूक

विराट कोहली ने इस मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मैच में कोहली ने शॉर्ट कवर पर क्षेत्ररक्षण करते हुए अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी। 

यह घटना दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में घटी जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद को ड्राइव किया था। कोहली को हालांकि तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था।पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय गेंद पर लार लगा दी थी।

आरसीबी को मिला विशाल टारगेट

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चार विकेट पर 196 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 53, पृथ्वी शॉ ने 42, ऋषभ पंत ने 37 जबकि शिखर धवन ने 32 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।

Open in app