आईपीएल 2020 की मेजबानी की रेस में यूएई और श्रीलंका आगे, बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार!

IPL 2020: भारत में कोरोना संकट की बिगड़ती स्थिति को देखकर आईपीएल 2020 के श्रीलंका या यूएई में आयोजन की संभावनाएं बढ़ गई हैं, बीसीसीआई कर रहा है टी20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2020 10:58 AM2020-07-03T10:58:48+5:302020-07-03T10:58:48+5:30

IPL 2020: UAE and Sri Lanka in race to host season-13: Reports | आईपीएल 2020 की मेजबानी की रेस में यूएई और श्रीलंका आगे, बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार!

आईपीएल 2020 की मेजबानी की रेस में यूएई और श्रीलंका सबसे आगे हैं

googleNewsNext
Highlightsकोरोना संकट को देखते हुए आईपीएल का आयोजन भारत के बजाय यूएई या श्रीलंका में हो सकता हैबीसीसीआई टी20 लीग को भारत में करना चाहता है आयोजित, पर कोरोना ने मुश्किल की राह

कोरोना की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को यूएई और श्रीलंका में आयोजित किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही आखिरी घोषणा कर सकता है। बीसीसीआई आधिकारिक ऐलान से पहले इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर आखिरी फैसले का इंतजार कर रहा है।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड इस टी20 लीग को देश में आयोजित करवाना चाहता था लेकिन कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ये टूर्नामेंट यूएई या श्रीलंका में आयोजित करवाना पड़ सकता है।

आईपीएल आयोजित करने की रेस में यूएई और श्रीलंका सबसे आगे

इस अधिकारी ने कहा, 'रेस यूएई और श्रीलंका के बीच है और हमें ये फैसला करना होगा कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इस लीग को कहां आयोजित करवा सकते हैं। लॉजिस्टिक्स का भी ध्यान रखना है, तो हम जल्द फैसला लेंगे।'  

 शुरुआत में बोर्ड का मत आईपीएल को देश में ही आयोजित करवाने का था लेकिन कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये लगभग तय हो गया है कि अब टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर होगा।

इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के आयोजन स्थल को लेकर बीसीसीआई के निर्णय लेने वाले 3:2 के अनुपात में बंटे नजर आए थे। 

आईपीएल आयोजन के लिए भारत है बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता

इससे पहले आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा कि अगर आईपीएल को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित करवाना है तो आयोजन स्थल चिंता का एक विषय है। उन्होंने कहा था, 'उन्होंने (एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट) ने हमें सूचित किया है कि वे आईपीएल की मेजबानी को तैयार हैं। लेकिन अगर सरकार की इजाजत मिलती है तो हमारी पहली प्राथमिकता भारत है।'

पटेल ने कहा, 'यह निश्चित है कि हम भारत में तीन या चार से अधिक स्थानों पर नहीं खेल सकते हैं, लेकिन अनुमति इस बात पर निर्भर करेगी कि COVID-19 का प्रकोप कैसे समाप्त होता है। अन्यथा हमें विदेशों में खेलने का पता लगाना होगा, जो अंतिम विकल्प होगा। जब आप दर्शकों के बिना खेल रहे हैं, यह वास्तव में मायने नहीं रखता है, कि आप कहां खेल रहे हैं, जब तक कि यह टेलीविजन समय के अनुरूप है।'

Open in app