एनरिच नॉर्त्जे ने फिर शुरू किया अभ्यास, बोले- ऐसा लगा जैसे जेल से छूट गया हूं

दिल्ली कैपिटल्स टीम में नॉर्त्जे इंग्लैंड के क्रिस वोक्स की जगह शामिल हुए हैं। रविवार को उन्होंने पहली बार नेट अभ्यास किया।

By भाषा | Published: September 1, 2020 09:38 AM2020-09-01T09:38:14+5:302020-09-01T09:38:14+5:30

IPL 2020 | Training again feels like getting out of prison: Anrich Nortje | एनरिच नॉर्त्जे ने फिर शुरू किया अभ्यास, बोले- ऐसा लगा जैसे जेल से छूट गया हूं

एनरिच नॉर्त्जे ने फिर शुरू किया अभ्यास, बोले- ऐसा लगा जैसे जेल से छूट गया हूं

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने कहा कि यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नेट अभ्यास में भाग लेना उनके लिए खुशी की बात क्योंकि इससे पहले उन्हें लग रहा था कि वह ‘जेल में बंद’ हैं। 

नॉर्त्जे ने पहली बार नेट अभ्यास किया। उन्होंने कहा, ‘‘बालकनी की जगह बाहर मैदान पर होना अच्छा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता लेकिन ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हूं, इसलिए बाहर होना शानदार है। पहले दिन (अभ्यास के) मैंने ज्यादा जोर नहीं लगाया। यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा लेकिन गेंदबाजी करना शानदार रहा।’’ 

28 साल नॉर्त्जे को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले हालांकि इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद नहीं थी। पिछले साल टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘मेरे लिये दिल्ली कैपिटल्स के साथ यहां होना शानदार है। मैं टीम में दूसरे खिलाड़ी की जगह देर से जुड़ा। जब तक मैं विमान पर नहीं बैठा था तब तक मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि चीजें वास्तव में हो रही हैं।’’

Open in app