कुलदीप यादव को टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग को संजय बांगड़ ने दी सलाह, बताया- कैसे कर सकते हैं टीम में वापसी

कुलदीप यादव ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

By भाषा | Published: November 29, 2019 11:00 AM2019-11-29T11:00:56+5:302019-11-29T11:00:56+5:30

IPL 2020 to decide Kuldeep's place in T20 World Cup squad, says Sanjay Bangar | कुलदीप यादव को टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग को संजय बांगड़ ने दी सलाह, बताया- कैसे कर सकते हैं टीम में वापसी

कुलदीप यादव को टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग को संजय बांगड़ ने दी सलाह, बताया- कैसे कर सकते हैं टीम में वापसी

googleNewsNext
Highlightsसंजय बांगड़ ने कहा कुलदीप टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं।संजय बांगड़ ने आईपीएल को कुलदीप यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने अगले साल होने वाले आईपीएल को कुलदीप यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वह टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं। कुलदीप ने नौ महीने बाहर रहने के बाद हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी की। उन्होंने इस सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘यह कुलदीप के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी बात है और जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो उसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिये और यहां तक कि छोटे प्रारूप में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप के लिये यह आईपीएल बेहद अहम होगा और अगर वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बाहर रखना आसान नहीं होगा।’’

बांगड़ का इसके साथ ही मानना है कि रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी में महारत के कारण वह भारत की विश्व कप टी20 टीम में क्रुणाल पंड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आपको टी20 प्रारूप में कलाईयों के स्पिनर की जरूरत पड़ती है। भारत की सफलता में इनकी भूमिका अहम रही है। भारत की सफलता में कलाईयों के दो स्पिनरों ने अधिकतर वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में हर तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।’’

बांगड़ ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा का क्रुणाल पंड्या पर पलड़ा भारी है क्योंकि क्रुणाल एक समय में चार ओवर का कोटा पूरा करने में सक्षम नहीं है और जडेजा अभी शानदार फार्म में है।’’

दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि कुलदीप के लिए टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखने की वकालत की। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मैं वाशिंगटन सुंदर पर दांव लगाऊंगा। सुंदर के साथ फायदे की बात यह है कि वह पावरप्ले और मुश्किल ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकता है। हमने ऐसा देखा है और वह आस्ट्रेलियाई विकेटों पर अच्छी उछाल भी हासिल कर सकता है।’’

Open in app