IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें किस टीम ने किसे किया बाहर

आईपीएल के अगले सीजन के लिए सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

By सुमित राय | Published: November 15, 2019 06:26 PM2019-11-15T18:26:28+5:302019-11-15T18:53:41+5:30

IPL 2020 teams announce list of retained and released players | IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें किस टीम ने किसे किया बाहर

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज किए गए और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स ने 15 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि सबसे कम चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब ने 5-5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

राजस्थान की टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी और कृष्णप्पा गौतम को ट्रेड में अन्य टीमों को सौंपा है। राजस्थान के बाद मुंबई ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें उसने ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि दो खिलाड़ियों को ट्रेड में (दिल्ली और केकेआर को) दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी : सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज किए गए खिलाड़ी :  शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा और रिकी भुई।

मुंबई इंडियंस के रिलीज किए गए खिलाड़ी : एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडॉर्फ, बेयूरन हेंड्रिक, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मार्कंडे (ट्रेड), बरिंदर शरण, रसिख सलाम डार, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड (ट्रेड), अल्जारी जोसेफ।

किंग्स इलेवन पंजाब के रिलीज किए गए खिलाड़ी : रविचंद्रन अश्विन (ट्रेड), डेविड मिलर, सैम कर्रन, एंड्रयू टाय और वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी : रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, पीयूष चावला, जो डेनली, यारा पृथ्वीराज, निखिक नाइक, केसी करियप्पा, मैथ्यू केली, श्रीकांत मुंडे और कार्लोस ब्रैथवेट।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिलीज किए गए खिलाड़ी : मार्कस स्टोइनिस, हैलीमर, अक्षदीप सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, बर्मन, सौथे, खेजरोलिया, हिम्मत, कालासेन, मिलिंद और डेल स्टेन।

राजस्थान रॉयल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी : एश्टन टर्नर, अजिंक्य रहाणे (ट्रेड), धवल कुलकर्णी (ट्रेड), कृष्णप्पा गौतम (ट्रेड), ओशेन थॉमस, शुभम रंजन, प्रशांत चोपड़ा, ईश सोढ़ी, आर्यमान बिड़ला, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लिवर लिविंगस्टोन और सुधेशान मिधुन।

दिल्ली कैपिटल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी : क्रिस मॉरिस, कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, अंकुश बैंस, राहुल तेवतिया (ट्रेड) और कॉलिन मुनरो।

IPL 2020 नीलामी के लिए टीमों के पास उपलब्ध बजट-

चेन्नई सुपर किंग्स - 14.6 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 27.85 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब - 42.7 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - 35.65 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 13.05 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 28.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 27.9 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 17 करोड़ रुपये

Open in app