IPL 2020: फॉर्म में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, बताया दिल्ली कैपिटल्स किस दिशा में जा रही है

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है...

By भाषा | Published: October 7, 2020 09:05 PM2020-10-07T21:05:28+5:302020-10-07T21:07:28+5:30

IPL 2020: Team going in right direction, says DC opener Prithvi Shaw | IPL 2020: फॉर्म में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, बताया दिल्ली कैपिटल्स किस दिशा में जा रही है

IPL 2020: फॉर्म में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, बताया दिल्ली कैपिटल्स किस दिशा में जा रही है

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 42 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे पावर प्ले के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं हवा में शॉट खेल गया। हालांकि यह सिर्फ एक मैच था और मुझे लगता है कि अब यह इतिहास है इसलिए मैं अब अगले मैच पर ध्यान लगाऊंगा।’’

पृथ्वी ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर शानदार शुरुआत की। उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली की टीम विराट कोहली की टीम के खिलाफ चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पृथ्वी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें पूरे टूर्नामेंट के दौरान यह लय बरकरार रखनी होगी और हम इसी तरह की शुरुआत चाहते थे, विशेषकर पावर प्ले में, बिना कोई विकेट गंवाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह ओवर में हमने 63 रन बनाए जो मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत है और इससे हमने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर मंच दिया। श्रेयस, पंत, स्टोइनिस और हेटमायर को जो कि क्रीज पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकें। ’’

बैंगलोर के खिलाफ टीम की गेंदबाजी पर पृथ्वी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार काम कर रहे हैं, दोनों तेज गेंदबाज और आज अक्षर, ऐश (रविचंद्रन अश्विन) और हर्षल (पटेल) ने अच्छा किया।’’

Open in app