IPL 2020, SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, दिल्ली के गेंदबाजों के छूटे पसीने

आईपीएल 2020 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 27, 2020 09:25 PM2020-10-27T21:25:30+5:302020-10-27T22:53:30+5:30

IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: 2nd Highest totals for SRH in IPL | IPL 2020, SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, दिल्ली के गेंदबाजों के छूटे पसीने

IPL 2020, SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, दिल्ली के गेंदबाजों के छूटे पसीने

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-हैदराबाद के बीच सीजन का 47वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने बनाए 219 रन।आईपीएल में हैदराबाद को दूसरा सबसे बड़ा स्कोर।

IPL 2020, SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट पर 219 रन बनाए। ये सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ये आईपीएल में हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले उसने आरसीबी के खिलाफ साल 2019 में 2 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए थे।

आईपीएल में हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर

231/2 बनाम आरसीबी, हैदराबाद 2019
219/2 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई 2020 *
212/6 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद 2019

IPL 2020 में सबसे बड़ा टोटल

228/4 दिल्ली बनाम केकेआर, शारजाह
226/6 राजस्थान बनाम पंजाब, शारजाह
223/2 पंजाब बनाम राजस्थान, शारजाह
219/2 हैदराबाद बनाम दिल्ली, दुबई

सलामी जोड़ी ने हैदराबाद को दिलाई दमदार शुरुआत, दिल्ली को मिला विशाल टारगेट

ऋधिमान साहा के 45 गेंद में 87 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को दो विकेट पर विशाल स्कोर खड़ा किया। अपना जन्मदिन मना रहे वॉर्नर और साहा ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने पहले छह ओवर में 77 रन निकाले, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे।

वॉर्नर ने छठे ओवर में परपल कैपधारी (टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले) कैगिसो रबाडा को चार चौके और एक छक्का लगाया। सनराइजर्स के 11 रन 8.4 ओवर में ही बन गए। वॉर्नर के क्रीज पर रहने तक साहा उनके सहयोगी की भूमिका में थे।

इस मैच में <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/david-warner/'>डेविड वॉर्नर</a> ने 66 रन की पारी खेली।
इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 66 रन की पारी खेली।

अश्विन ने तोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी

वॉर्नर ने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा करके अपना 34वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाये। रविचंद्रन अश्विन ने 107 रन की पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा जब वॉर्नर एक्स्ट्रा कवर में अक्षर पटेल को कैच देकर लौटे।

वॉर्नर के जाने के बाद साहा ने बल्ले से आतिश उगलना शुरू किया। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े। एनरिच नॉर्त्जे ने 15वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा। मनीष पांडे 44 रन बनाकर और केन विलियम्सन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app