IPL 2020: खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले, फिर भी दर्शकों के शोर से गूंज रहा माहौल

शेख जायेद स्टेडियम की क्षमता 20,000 दर्शकों की है जो पूरा खाली था...

By भाषा | Published: September 19, 2020 10:00 PM2020-09-19T22:00:43+5:302020-09-19T22:33:31+5:30

IPL 2020: Stadium near empty but not quite enveloped in eerie silence | IPL 2020: खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले, फिर भी दर्शकों के शोर से गूंज रहा माहौल

IPL 2020: खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले, फिर भी दर्शकों के शोर से गूंज रहा माहौल

googleNewsNext

कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन खाली स्टेडियम में कराया जा रहा है लेकिन चकाचौंध की कमी को पूरा करने के लिये फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड किये गये दर्शकों के शोर से माहौल को गुंजायमान रखा।

शेख जायेद स्टेडियम की क्षमता 20,000 दर्शकों की है जो पूरा खाली था। केवल पिच पर 22 खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी, स्टाफ, सुरक्षा और कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे और ऐसे ही माहौल में आईपीएल आरंभ हुआ।

वीआईपी बॉक्स में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी बैठे थे जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अलावा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर विराजमान थे। चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के समय मजाक के लहजे में कहा कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को देखते हुए वह ‘एक स्लिप’ रख सकते हैं।

Open in app