IPL 2020: खिलाड़ियों का दो हफ्ते में होगा चार कोरोना टेस्ट, किसी को नहीं होगी 'बायो-सिक्योर बबल' तोड़ने की इजाजत!

IPL 2020 SOP: आईपीएल 2020 की एसओपी के मुताबिक, खिलाड़ियों को दो हफ्ते में चार कोरोना टेस्ट से देना होगा, जबकि बायो-सिक्योर बबल से बाहर आने की अनुमति किसी को नहीं होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 30, 2020 09:57 AM2020-07-30T09:57:40+5:302020-07-30T10:39:42+5:30

IPL 2020 SOP: Four COVID-19 Tests in Two Weeks, No one will be allowed to break bio-secure bubble: Reports | IPL 2020: खिलाड़ियों का दो हफ्ते में होगा चार कोरोना टेस्ट, किसी को नहीं होगी 'बायो-सिक्योर बबल' तोड़ने की इजाजत!

आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर से यूएई में होना है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 की एसओपी के मुताबिक, दो हफ्ते में खिलाड़ियों का चार कोरोना टेस्ट होगाआईपीएल के दौरान किसी को भी बायो-सिक्योर बबल तोड़ने की इजाजत नहीं होगी

बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के सुरक्षित आयोजन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर (एसओपी) तैयार कर लिया है। आईपीएल का सीजन-13 सितंबर के दूसरे हफ्ते से यूएई में खेला जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को चार कोरोना वायरस टेस्ट से गुजरना होगा-दो भारत से जाने से पहले और दो यूएई में क्वारंटाइन अवधि के दौरान। फैंस को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के दौरान स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन बाद में यूएई में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला किया जाएगा।

आईपीएल में किसी को भी नहीं होगी बायो-सिक्योर बबल तोड़ने की इजाजत

एसओपी के मुताबिक, टूर्नामेंट में शामिल होने वालों को, जिनमें खिलाड़ी, मैच अधिकारी, यहां तक कि टीम के बस ड्राइवर, किसी को भी बायो-सिक्योर बबल तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'एक बार उनके बायो-बबल में आने के बाद कोई भी इसे तोड़कर इसमें दोबारा नहीं आ सकता है।'

खिलाड़ियों पत्नियों, गर्लफ्रेंड्स को यात्रा पर जाने का फैसला फ्रेंचाइजियों पर

टूर्नामेंट में पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को शामिल करने का मुद्दा भी फ्रेंचाइजियों पर ही छोड़ दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई ये फैसला नहीं करेगा कि खिलाड़ियों की पत्नियां/गर्लफ्रेंड्स और परिवार के सदस्य यात्रा कर सकते हैं या नहीं, हमने इसे फ्रेंचाइजियों पर छोड़ दिया है। लेकिन हमने एक प्रोटोकॉल बनाया है, जिसमें यहां तक कि बस ड्राइवर भी बायो-बबल से बाहर नहीं निकल सकता है।'

इस एसओपी को अगले हफ्ते होने वाली बैठक के दौरान फ्रेंचाइजियों को सौंपा जाएगा। इस अधिकारी ने कहा, 'अगले हफ्ते फ्रेंचाइजियों के साथ होने वाली बैठक में हम एसओपी सौपेंगे। अगर उन्हें कोई आपत्ति होगी, तो वे बोर्ड के पास आ सकते हैं, हम इस पर चर्चा करेंगे।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल की एसओपी उसी तरह तैयार की है जैसे इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी हफ्ते खत्म हुई टेस्ट सीरीज के लिए तैयार किया था। 

खिलाड़ियों को उनकी टीमों से एक ही साथ जुड़ना होगा, ड्रेसिंग रूम के अंदर अधिकतम 15 खिलाड़ियों को आने की इजाजत होगी, फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी लेकिन उन्हें एक बार होटल का कमरा बुक करने के बाद उसे बदलने की इजाजत नहीं होगी।

Open in app