IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद शिखर धवन ने इन दो खिलाड़ियों की तारीफ के बांधे पुल, कही ये बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्जे और तुषार देशपांडे की डैथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स पर 13 रन से जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: October 15, 2020 12:14 PM2020-10-15T12:14:03+5:302020-10-15T12:14:03+5:30

IPL 2020 Shikhar Dhawan says confident kagiso Rabada and Anrich Norje would play good role | IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद शिखर धवन ने इन दो खिलाड़ियों की तारीफ के बांधे पुल, कही ये बड़ी बात

धवन ने कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे की तारीफ की (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन ने कहा- कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे की तेज गेंदबाजी पर हमेशा रहा है भरोसातुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया, भरोसे पर वे खरा उतरे: धवन

दुबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी जानते हैं कि जब भी कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को गेंद सौंपी जाएगी तो वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे। 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी की भूमिका निभा रहे धवन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नोर्जे और रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं। रबाडा का जवाब नहीं और जब वे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है। ’’

धवन ने कहा, ‘‘उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और इसके बाद जब हम उन्हें डैथे ओवरों या बीच के ओवरों में गेंद सौंपते हैं तो हमें पता होता है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है। स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। रविचंद्रन अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है। हर कोई अपना योगदान दे रहा है और यह अच्छी टीम की निशानी होती है। ’’

अपना पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गयी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स का कीमती विकेट लिया था। धवन ने कहा, ‘‘तुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया। हमने उस पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा। उसने स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यहां तक कि आखिरी ओवर में भी उसकी रणनीति स्पष्ट थी। ’’

इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी साझेदारियों के अभाव के कारण हार झेलनी पड़ रही है। बहुतुले ने कहा, ‘‘साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स से हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी वैसे में हमें विकेट बचाये रखने की जरूरत थी। हमें इतने अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे और विशेषकर रियान पराग का रन आउट होना सही नहीं रहा। ’’

कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले छह मैचों में से पांच मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाये। दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने केवल एक रन बनाया लेकिन बहुतुले को इस आस्ट्रेलियाई पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्मिथ बेहतरीन कप्तान है और उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। ’’

Open in app