कोरोना वायरस के कारण रद्द होगा IPL 2020, अगले सीजन के लिए नहीं होगी कोई बड़ी नीलामी: रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण रद्द करने की तैयारी है।

By सुमित राय | Published: March 30, 2020 11:09 AM2020-03-30T11:09:25+5:302020-03-30T11:09:25+5:30

IPL 2020 set to be cancelled due to coronavirus pandemic; mega auction unlikely in 2021: Report | कोरोना वायरस के कारण रद्द होगा IPL 2020, अगले सीजन के लिए नहीं होगी कोई बड़ी नीलामी: रिपोर्ट

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2020 को रद्द किया जा सकता है। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन रद्द होने के कगार पर है।पहले ही आईपीएल 15 अप्रैल तक टाला जा चुका है, जिसकी शुरुआत 29 मार्च से की जानी थी।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन रद्द होने के कगार पर है। आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसे रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 मार्च को आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2020 को स्थगित करने की घोषणा की थी। बीसीसीआई ने कहा था कि बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित है। इस कारण बोर्ड ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 13वें सीजन को कोरोना वायरस महामारी के बाद रद्द करने की तैयारी है। भारत में वायरस घातक होता जा रहा है और कई लोगों ने आशंका जताई है कि आईपीएल 2020 रद्द हो सकता है।

बता दें कि भारत में COVID-19 से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 27 हो गई है और रविवार तक 1,000 से अधिक संक्रमित मामले दर्ज किए गए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों के कुल लॉकडाउन है। भारत सरकार ने महामारी के मद्देनजर 15 अप्रैल तक सभी विदेशी वीजा निलंबित कर दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल प्रशासन के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि न केवल आईपीएल 2020, बल्कि अगले साल के लिए निर्धारित नीलामी भी इसकी नियत तारीख पर होने की संभावना नहीं है।

सूत्र ने बताया, 'इस साल आईपीएल नहीं होगा और अब इसका आयोजन अगले साल होगा। हम सभी जानते हैं कि देश में इस समय स्थिति कैसी है और कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो सकता है।'

सूत्र ने आगे कहा, 'अगले साल आईपीएल खेलना बेहतर है। इसके अलावा, कोई मेगा नीलामी नहीं होगी। भारत सरकार से अंतिम पुष्टि मिलने के बाद हम फ्रेंचाइजियों को सूचित करेंगे। इस साल के सत्र को अगले साल खेला जाएगा।'

Open in app