IPL 2020: कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर ने जारी किया आईपीएल 2020 का शेड्यूल, जानें कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2020 12:13 AM2020-02-16T00:13:17+5:302020-02-16T00:13:17+5:30

IPL 2020 Schedule: Kolkata, Hyderabad and Bangalore release their Schedule | IPL 2020: कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर ने जारी किया आईपीएल 2020 का शेड्यूल, जानें कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी

IPL 2020: कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर ने जारी किया आईपीएल 2020 का शेड्यूल, जानें कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद, कोलकाता और बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के अपने-अपने शेड्यूल जारी कर दिए हैं। बैंगलोर का पहला मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।हैदराबाद का पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइड राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन इन तीनों टीमों ने अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 का शेड्यूल

कोलकाता नाइड राइडर्स का आईपीएल 2020 का शेड्यूल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2020 का शेड्यूल

 

मुंबई-चेन्नई के बीच होगा पहला मैच

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही बताया गया था कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी और सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Open in app