IPL 2020, RCB vs MI: देवदत्त पड्डिकल ने जड़ी आईपीएल करियर की दूसरी फिफ्टी, 3 पारियों में बना चुके इतने रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तीन विकेट पर 201 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 28, 2020 09:07 PM2020-09-28T21:07:37+5:302020-09-28T21:23:02+5:30

IPL 2020, Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, Live Score Updates: | IPL 2020, RCB vs MI: देवदत्त पड्डिकल ने जड़ी आईपीएल करियर की दूसरी फिफ्टी, 3 पारियों में बना चुके इतने रन

अर्धशतक जड़ने के बाद साथी खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार करते पड्डिकल।

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी-मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा सीजन का 10वां मैच।आरोन फिंच, देवदत्त पड्डकिल समेत एबी डिविलियर्स ने जड़ी फिफ्टी।आरसीबी ने 3 विकेट खोकर बनाए 201 रन।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 सितंबर को आईपीएल 2020 के 10वें मैच में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने 40 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। देवदत्त पड्डिकल ने अपने आईपीएल डेब्यू में फिफ्टी जड़ी थी। वह अब तक तीन मैचों में 56, 1 और 54 रन बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल की 3 पारियों में 37 के औसत से 111 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के देखने को मिल चुके हैं।

इस मैच में देवदत्त पड्डिकल की बल्लेबाजी

बॉल 1-10: 13 रन (स्ट्राइक रेट 130)
बॉल 11-20: 10 रन (स्ट्राइक रेट 100)
बॉल 21-30: 9 रन (स्ट्राइक रेट 90)
बॉल 31-40: 22 रन (स्ट्राइक रेट 220)

सलामी बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, मुंबई को 202 रन का टारगेट

मुकाबले में टॉस हारकर आरसीबी ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही।  सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल और आरोन फिंच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।

फिंच ने महज 31 गेंदों में अपनी 14वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की। ये बल्लेबाज 35 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं देवदत्त पड्डिकल ने 40 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।

एबी डिविलियर्स ने इस मैच में नाबाद 55 रन की पारी खेली।
एबी डिविलियर्स ने इस मैच में नाबाद 55 रन की पारी खेली।

हालांकि कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे। कोहली महज 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 55 रन बनाकर आरसीबी को 200 के पार पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2, जबकि राहुल चाहर ने 1 विकेट झटका।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। सौरभ तिवारी पूरी तरह से फिट नहीं है और उनकी जगह इशान किशन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

बैंगलोर ने टीम में तीन परिवर्तन किए हैं। उसने जोश फिलिप, डेल स्टेन और उमेश यादव की जगह एडम जांपा, इसुरू उडाना और गुरकीरत सिंह मान को टीम में रखा है।

Open in app