IPL 2020, RCB vs DC: आरसीबी का पलड़ा रहा दिल्ली पर भारी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

आईपीएल 2020 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली दो टीमें जब आज आमने-सामने होंगी तो मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 5, 2020 04:05 PM2020-10-05T16:05:03+5:302020-10-05T16:05:03+5:30

IPL 2020, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: head to head and pitch report | IPL 2020, RCB vs DC: आरसीबी का पलड़ा रहा दिल्ली पर भारी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsआज दिल्ली-आरसीबी के बीच खेला जाएगा सीजन मैच।दोनों टीमों के बीच अब तक खेले जा चुके 23 मैच।आरसीबी का पलड़ा रहा है दिल्ली पर भारी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 19वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अब तक कुल 23 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें आरसीबी ने 14, जबकि दिल्ली ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

इस सीजन में अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली दो टीमें रॉयल आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को जब आमने सामने होंगी तो श्रेयस अय्यर की कुशल कप्तानी के सामने अनुभवी विराट कोहली की रणनीतिक चालों की भी परीक्षा होगी।

अमित मिश्रा चोटिल, आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे

आईपीएल 13 में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिनर अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से आज के मैच नहीं खेल सकेंगे। अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी।

आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के गेंदबाज अमित मिश्रा चोटिल हो गए हैं।
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के गेंदबाज अमित मिश्रा चोटिल हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का कमजोर और मजबूत पक्ष

श्रेयस अय्यर आईपीएल के कुशल कप्तान साबित हो रहे हैं। वहीं पृथ्वी शॉ भी अच्छी फॉर्म में हैं। मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी में दिल्ली मजबूत नजर आती है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे शुरुआती और डेथ ओवरों में सफल रहे हैं। बात अगर टीम के कमजोर पक्ष की करें, तो ओपनर शिखर धवन फॉर्म में नहीं हैं। साथ ही तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पिछले मैच में नाकाम रहे थे। 

आरसीबी का कमजोर और मजबूत पक्ष

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है। वहीं देवदत्त पडिक्कल का शानदार प्रदर्शन जारी है। तेज गेंदबाज इसुरु उडाना और नवदीप सैनी समेत दोनों स्पिनरों वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब अगर कमजोर पक्ष को देखें तो स्पिनर एडम जांपा अब तक लय में नहीं आ सके हैं। इस टीम की गेंदबाजी डेथ ओवरों में कमजोर पड़ जाती है।

पिच और वेदर रिपोर्ट 

दुबई में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। क्योंकि पिच बाद में धीमी होती चली जाती है, जिससे बल्लेबाजी मुश्किल होती है। बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। ह्यूमिडीटी 51 प्रतिशत के करीब और हवाओं की रफ्तार 23 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

Open in app