IPL 2020: कोहली और डिविलियर्स ने आखिरी 47 गेंदों पर जोड़े 100 रन, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीकी स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। पिछले मैचों में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वह भी बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब थे और उन्होंने क्रीज पर आते ही अपने तेवर दिखा दिये।

By अमित कुमार | Published: October 13, 2020 07:05 AM2020-10-13T07:05:03+5:302020-10-13T07:05:03+5:30

IPL 2020 RCB Vs KKR AB De Villiers Superhuman Knock In Sharjah made some big recored | IPL 2020: कोहली और डिविलियर्स ने आखिरी 47 गेंदों पर जोड़े 100 रन, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlights इस सीजन रनों के लिहाज से यह आरसीबी की सबसे बड़ी जीत है। इस सीजन 5 मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम तीसरी टीम बनी है।मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 में 5 मैच जीते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने (आरसीबी) ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच भी आरसीबी के लिये पिछले खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने 47 रन (37 गेंद में चार चौके और एक छक्का) बनाने के साथ देवदत्त पडिक्कल (32) के साथ पहले विकेट के लिये 7.4 ओवर में 67 रन की भागीदारी की। 

आरसीबी इस जीत से सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गयी। कोहली ने केकेआर पर दबाव बनाने के लिये स्पिनरों का सही समय पर इस्तेमाल किया। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं क्रिस मौरिस ने दो जबकि नवदीप सैनी, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट हासिल किया। 

मैच के दौरान बने ये शानदार रिकॉर्ड

-अंतिम 5 ओवरों में एक पारी में सर्वाधिक रन:

68 (20 बॉल) – आंद्रे रसेल, केकेआर वी सीएसके (2018)
67 (23 बॉल) – ऋषभ पंत, डीडी वी एसआरएच (2018)
65 (24 बॉल) – एबी डिविलियर्स, आरसीबी बनाम केकेआर (2020)

-आईपीएल 2020 में सबसे तेज अर्धशतक आरसीबी के लिए

एबीडी – 23 बॉल बनाम केकेआर *
एबीडी – 23 बॉल बनाम एमआई
एबीडी – 29 बॉल बनाम एसआरएच

-आरसीबी ने केकेआर को इस मैच में 82 रन के अंतर से हराया। इस सीजन रनों के लिहाज से यह आरसीबी की सबसे बड़ी जीत है। 

- केकेआर के खिलाफ आरसीबी की यह 11वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल कुल 24 मैच खेले गए थे, जिसमे से 10 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे। जबकि 14 मैच केकेआर के नाम था। 

-आरसीबी के आईपीएल इतिहास में 11 अर्धशतक 23 या उससे कम गेंदों में बने हैं, जिसमे से 6 अर्धशतक एबी डिविलियर्स ने ही बनाए हैं।

-इस सीजन 5 मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम तीसरी टीम बनी है। उनसे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 में 5 मैच जीते हैं।
 

Open in app