IPL 2020, RR vs KXIP: राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के, राजस्थान ने जीता रोमांचक मैच

आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 27, 2020 06:35 PM2020-09-27T18:35:07+5:302020-09-27T23:22:06+5:30

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab, Live Score Updates: | IPL 2020, RR vs KXIP: राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के, राजस्थान ने जीता रोमांचक मैच

IPL 2020, RR vs KXIP:

googleNewsNext
Highlightsकिंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया 9वां मैच।मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंदों में जड़ा शतक, पंजाब ने 2 विकेट खोकर बनाए 223 रन।तेवतिया ने 18वें ओवर में जड़े 5 छक्के, राजस्थान ने जीता मैच।

IPL 2020, RR vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का 9वां मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल-मयंक अग्रवाल ने दिलाई पंजाब की विस्फोटक शुरुआत

पंजाब की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने महज 8.4 ओवर में 100 रन के पार टीम को पहुंचा दिया। मयंक अग्रवाल ने इस दौरान महज 45 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा।

मयंक अग्रवाल बने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 183 रनों की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल 50 गेंदों में 7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कप्तान राहुल ने 54 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 69 रन की पारी खेली।

राजस्थान को मिला विशाल टारगेट

इनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ग्लेन मैक्सवेल 9 बॉल में 13, जबकि निकोलस पूरन 7 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। विपक्षी टीम की ओर से अंकित राजपूत और टॉम कर्रन ही विकेट हासिल करने में सफल रहे।

शुरुआती झटके बाद कप्तान ने राजस्थान को संभाला

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ 81 रन की साझेदारी की। स्मिथ 27 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।

तेवतिया ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के, राजस्थान ने जीत लिया मैच

तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन ने राहुल तेवतिया के साथ 61 रनों की साझेदारी की। सैमसने 42 बॉल में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए।

मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वें ओवर में आया। जब शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के लगाकर मैच  का रुख पलट दिया। तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जबकि आर्चर ने 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को 3 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। विपक्षी टीम की ओर से शमी ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा कॉट्रेल, नीशाम और मुरुगन अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगे।

टीमें: 

राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

किंग्स इलेवन पंजाब: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल।

LIVE

Get Latest Updates

11:19 PM

IPL 2020, RR vs KXIP: राजस्थान ने जीता मैच

राजस्थान ने 19.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया है। तेवतिया के दम पर टीम ने मैच का पासा पलट दिया। 

11:03 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: तेवतिया ने लगाए 5 छक्के

कॉट्रेल के तीसरे ओवर की लगातार चार बॉल में राहुल तेवतिया ने छक्के लगाए। पांचवीं गेंद डॉट और लास्ट पर फिर से सिक्स। इस ओवर में तेवतिया ने 30 रन बनाए। RR 203/3 (18)

 

10:33 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: 7 ओवर शेष, रोमांचक हुआ मैच

राजस्थान को यहां से जीत के लिए 42 गेंदों में 102 रन की दरकार है। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। संजू सैमसन 31 गेंदों में 55 रन बना चुके हैं।

10:16 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान को दूसरा झटका

राजस्थान ने 9 ओवरों में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 50 रन बनाकर आउट। टीम को 66 गेंदों में 124 रन की दरकार है।

09:56 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान की विस्फोटक बल्लेबाजी

राजस्थान ने 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। स्मिथ 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को 84 गेंदों में 255 रन की दरकार।

09:41 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स को 2.2 ओवर में जोस बटलर के रूप में पहला झटका लगा। बटलर 4 रन बनाकर आउट। संजू सैमसन ने आते ही छक्का लगाया। RR 30/1 (3)

09:30 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरा राजस्थान

राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ और जोस बटलर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। गेंद शेल्डन कॉट्रेल के हाथों में। बटलर ने पहली बॉल पर सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। चौथी गेंद पर स्मिथ ने चौका जड़ा। RR 11/0 (1)

09:15 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान को विशाल टारगेट

पंजाब ने 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए टारगेट हासिल करना बेहद कठिन होगा। 

08:58 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: अंकित राजपूत को पहली सफलता, राहुल आउट

अंकित राजपूत ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और केएल राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट। इसी के साथ पंजाब को दूसरा झटका लगा। राहुल 69 रन बनाकर आउट।KXIP 194/2 (18)

 

08:53 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान को आखिरकार मिली सफलता

टॉम कर्रन के तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर मयंक अग्रवाल कैच आउट। इसी के साथ राजस्थान को आखिरकार पहली सफलता हाथ लगी। अग्रवाल 106 रन बनाकर आउट। उनके स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज के लिए आ चुके हैं। KXIP 185/1 (17)

08:47 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंदों में जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक

मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है। राजस्थान के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। KXIP 177/0 (15.5)

 

08:37 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: 13.2 ओवर में 150 रन पूरे, शतक के करीब मयंक

पंजाब ने 13.2 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। केएल राहुल ने 58 रन बना लिए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल 95 रन बना चुके हैं। KXIP 161/0 (14)

08:28 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: केएल राहुल का 35 गेंदों में अर्धशतक

कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 12 ओवरों में पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़ लिए हैं। इस ओवर से कुल 18 रन। KXIP 138/0 (12), CRR: 11.5

08:12 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

8.2 ओवर में अग्रवाल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली बॉल पर डबल। तीसरी गेंद पर फिर से छक्का। इसी के साथ पंजाब ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। KXIP 102/0 (9)

 

08:06 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: मयंक अग्रवाल की ताबड़तोड़ पारी

राहुल तेवतिया को गेंद सौंप दी गई है। पहली बॉल पर राहुल ने सिंगल निकाला। अगली दो गेंदों पर अग्रवाल ने सिक्स, जबकि चौथी बॉल पर चौका जड़ा। KXIP 86/0 (8)

 

07:54 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: पंजाब 50 पार, परेशानी में राजस्थान

पंजाब की टीम ने महज 4.3 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई है। राजस्थान को जल्द विकेट झटकना होगा। KXIP 58/0 (5)

 

07:47 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: पंजाब के बल्लेबाजों ने खोले हाथ

जोफ्रा आर्चर के पहले ही ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर केएल राहुल ने चौके जड़े। राहुल और अग्रवाल दोनों 19-19 रन बनाक खेल रहे हैं। KXIP 41/0 (4) 

07:34 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: मैच शुरू, राहुल ने लिया पहला रन

राजस्थान की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। पहली बॉल पर राहुल ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। इस ओवर से कुल तीन सिंगल। KXIP 3/0 (1)

07:25 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

07:14 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: यहां देखें टॉस

07:10 PM

किंग्स इलेवन पंजाब:

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल।

07:07 PM

राजस्थान रॉयल्स:

जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

07:03 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

06:54 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा

मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी।

06:53 PM

IPL 2020, RR vs KXIP, Live Score Updates: जोस बटलर की वापसी से राजस्थान मजबूत

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन अपनी स्वप्निल फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी।

Open in app