IPL 2020, RR vs KXIP: मयंक अग्रवाल बने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 27, 2020 08:48 PM2020-09-27T20:48:45+5:302020-09-27T21:21:35+5:30

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab: Fastest 100s by Indian players in IPL | IPL 2020, RR vs KXIP: मयंक अग्रवाल बने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय

शतकीय साझेदारी के दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल।

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंदों में जड़ा शतक।आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अग्रवाल।केएल राहुल-मयंक अग्रवाल के बीच 183 रन की साझेदारी।

IPL 2020, RR vs KXIP: मयंक अग्रावल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27 सितंबर को मैदान पर तूफानी पारी खेली। इस दौरान सलामी मंयक ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

यूसुफ पठान आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय हैं। उन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 27 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी, जबकि मुरली विजय (46 बॉल) इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं।

आईपीएल इतिहास में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक

37 यूसुफ पठान बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई (2010)
45 मयंक अग्रवाल बनाम राजस्थान रॉयल्स, शारजाह (2020)
46 मुरली विजय बनाम राजस्थान, चेन्नई (2010)
47 विराट कोहली बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, बेंगलुरु (2016)
48 वीरेंद्र सहवाग बनाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (2011)

राहुल-अग्रावल के दम पर पंजाब का विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने महज 8.4 ओवर में 100 रन के पार टीम को पहुंचा दिया। मयंक अग्रवाल ने इस दौरान महज 45 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा।

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 183 रनों की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल 50 गेंदों में 7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए। इनके दम पर पंजाब ने 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए।

इस सीजन पावर प्ले में पंजाब ने जुटाए सर्वाधिक रन

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पाव रप्ले के दौरान बगैर कोई विकेट गंवाए 60 रन कूटे। ये इस सीजन पावर प्ले में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक रन रहे।

पावर प्ले में सर्वाधिक रन (IPL 2020)

60/0 - किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज राजस्थान रॉयल्स, शारजाह 
59/1 - मुंबई इंडियंस वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स, अबू धाबी 
54/1 -  राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह 
53/0 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई
53/0 -  चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स, शारजाह

राजस्थान ने किए 2 बदलाव, गेल आज भी पंजाब के साथ नहीं

राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर और अंकित राजपूत को डेविड मिलर और यशस्वी जायसवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है क्रिस गेल को इस सत्र में अपना पहला मैच खेलने के लिये अभी इंतजार करना होगा।

Open in app