IPL 2020, RR vs DC, Playing XI: राजस्थान के लिए पहला मैच खेलेगा ये गेंदबाज, दिल्ली की टीम में नहीं कोई बदलाव

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 9, 2020 07:06 PM2020-10-09T19:06:35+5:302020-10-09T19:42:31+5:30

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, Playing XI: Rajasthan Royals opt to bowl | IPL 2020, RR vs DC, Playing XI: राजस्थान के लिए पहला मैच खेलेगा ये गेंदबाज, दिल्ली की टीम में नहीं कोई बदलाव

IPL 2020, RR vs DC, Playing XI: राजस्थान के लिए पहला मैच खेलेगा ये गेंदबाज, दिल्ली की टीम में नहीं कोई बदलाव

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 23वां मैच।राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।जीत के साथ अंकतालिका में पहुंचेगी दिल्ली।

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राजस्थान रॉयल्स नेदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

दिल्ली ने नहीं किया कोई बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। वरुण आरोन और एंड्रयू टाई को अंकित राजपूत और टॉम कर्रन की जगह शामिल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है।

यहां देखें टॉस

दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 9 में दिल्ली, जबकि 11 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है। एंड्यू टाई राजस्थान की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन।

पिच और वेदर रिपोर्ट

शारजाह में यहां हमेशा की तरह रनों की बारिश होने की संभावना है। ज्यादातर पारियों में 200 से अधिक रन बने लेकिन पिछले मैच में दूसरी पारी में हैदराबाद 174 रन ही बना सकी थी। फिर भी बल्लेबाजों को रोकने के लिए गेंदबाजों को मशक्कत करनी होगी।

बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत हो सकती है, जबकि हवाएं 21 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह सकती हैं।

लगातार तीन मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स

अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश तलाशने में नाकाम रही राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन हार के बाद अपनी कमियों को तुरंत सुधारते हुए शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से खेल रही है। रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही और उन्होंने शारजाह में दोनों मैच जीते लेकिन अबुधाबी और दुबई जैसे बड़े मैदानों पर उन्हें तीनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। अब फिर वे शारजाह पर लौटे हैं और यहां दो मैचों में मिली जीत उनका हौसला बढ़ाने का काम करेगी।

दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके पांच में से चार मैच जीते हैं। राजस्थान अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं तलाश पाया है। बेन स्टोक्स के लौटने से उनकी उम्मीद बंधी हैं लेकिन वह 11 अक्टूबर तक पृथकवास में हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का फॉर्म अचानक खराब हो गया है और टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं।  

Open in app