'अनुभवी मध्यक्रम से मदद मिलती है, लेकिन हमेशा अच्छी शुरुआत पर नजर'

‘‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरुआत देने की कोशिश करते हैं।’’

By भाषा | Published: October 30, 2020 07:43 PM2020-10-30T19:43:52+5:302020-10-30T19:43:52+5:30

IPL 2020: Quinton De Kock Talks About His Role, Says ''look To Get Off To The Best Start" | 'अनुभवी मध्यक्रम से मदद मिलती है, लेकिन हमेशा अच्छी शुरुआत पर नजर'

'अनुभवी मध्यक्रम से मदद मिलती है, लेकिन हमेशा अच्छी शुरुआत पर नजर'

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटॉन डिकॉक ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता जिन पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होती है। 

शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेआफ में पहुंच चुकी है। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और कृणाल पंड्या शानदार फॉर्म में है। डिकॉक ने कहा, ‘‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरुआत देने की कोशिश करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली है और उसका अच्छा फार्म देखकर खुशी होती है।’’

डिकॉक ने स्वीकार किया कि शुरूआत में उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन अब लय हासिल कर ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ गलतियां की। लेकिन अब लय हासिल कर ली है।’’

Open in app