IPL 2020, MI vs KKR, Playing XI: बतौर केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले ही मैच में जीता टॉस

आईपीएल 2020 में मुंबई-इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 32वां मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 16, 2020 07:06 PM2020-10-16T19:06:08+5:302020-10-16T19:34:04+5:30

IPL 2020, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: Kolkata Knight Riders opt to bat | IPL 2020, MI vs KKR, Playing XI: बतौर केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले ही मैच में जीता टॉस

IPL 2020, MI vs KKR, Playing XI: बतौर केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले ही मैच में जीता टॉस

googleNewsNext
Highlightsमुंबई-केकेआर के बीच सीजन का 32वां मैच।नए कप्तान के साथ उतरी केकेआर।इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।

IPL 2020, MI vs KKR, Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इयोन मोर्गन पहली बार कोलकाता की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में टॉस जीता है।

केकेआर ने किए 2 बदलाव, मुंबई की टीम में एक परिवर्तन

दिनेश कार्तिक के कप्तानी पद से हटने के बाद केकेआर ने मोर्गन को यह जिम्मेदारी सौंपी है। केकेआर ने टीम में दो बदलाव करते हुए क्रिस ग्रीन और शिवम मावी को अंतिम एकादश में शामिल किया, जबकि मुंबई इंडियंस ने जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कुल्टर नील को मौका दिया है।

मुंबई के पास शानदार गेंदबाज

आक्रामक बल्लेबाजों और डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम केकेआर के खिलाफ मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

यहां देखें टॉस-

मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह।

Open in app