IPL 2020: धोनी, रैना समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी यूएई की रवानगी को तैयार, चेहरे पर नजर आई मुस्कान, देखें तस्वीरें

Dhoni, Raina, CSK: धोनी, रैना समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के अन्य स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना होते नजर आए, सीएसके ने शेयर की तस्वीर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 21, 2020 04:18 PM2020-08-21T16:18:02+5:302020-08-21T16:25:04+5:30

IPL 2020: MS Dhoni, Suresh Raina, Other CSK Stars Prepare To Leave For UAE | IPL 2020: धोनी, रैना समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी यूएई की रवानगी को तैयार, चेहरे पर नजर आई मुस्कान, देखें तस्वीरें

सीएसके की यूएई जाने वाली टीम में धोनी, रैना समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल (Twitter/CSK)

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2020 में खेलने के लिए शुक्रवार को होगी यूएई रवाना यूएई जाने वाली सीएसके की टीम में धोनी, रैना समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं

पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ऑलराउंडर सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा आईपीएल 2020 के लिए शुक्रवार को यूएई रवाना होने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हैं। 

चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने धोनी, रैना, गेंदबाजी सलाहकार एल बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'आगे बढ़ते हुए यलो।'

 

यूएई रवाना होते हुए धोनी के चेहरे पर नजर आई मुस्कान

इस तस्वीर में नजर आ रहे धोनी समेत सभी खिलाड़ी यूएई जाने से पहले उत्साह से लबरेज और चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने पहले मैच में 19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होना है। इस दौरान वहां मैच तीन स्थानों शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को होना है।

धोनी और रैना की नजरें भी इस सीजन में सीएसके लिए अपनी छाप छोड़ने की होगी, क्योंकि दोनों ने ही 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

फैंस भी धोनी को ऐक्शन में देखने के लिए बेताब होंगे। पूर्व भारतीय कप्तान 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही धोनी मैदान में नहीं उतरे हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से शुक्रवार को यूएई जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ नहीं जाएंगे। वह दो हफ्ते में यूएई में टीम से जुड़ेंगे।

इससे पहले गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें यूएई गई थीं।

Open in app