IPL 2020, KKR vs DC: सुनील नरेन की आतिशी पारी, नितीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा और सुनील नारायण के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 194 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 24, 2020 05:01 PM2020-10-24T17:01:51+5:302020-10-24T17:26:57+5:30

IPL 2020, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals: Nitish Rana-Sunil Narine partnership | IPL 2020, KKR vs DC: सुनील नरेन की आतिशी पारी, नितीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते सुनील नरेन।

googleNewsNext
Highlightsकेकेआर-दिल्ली के बीच सीजन का 42वां मैच।सुनील नरेन-नितीश राणा के बीच शतकीय साझेदारी।केकेआर ने बनाए 194 रन।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन और नितीश राणा के बीच 115 रन की साझेदारी हुई। सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।

केकेआर की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 194 रन बनाए। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम ने शुभन गिल (9), राहुल त्रिपाठी (13) और दिनेश कार्तिक (3) के रूप में अपने तीन विकेट महज 42 रन पर गंवा दिए थे। 

नितीश राणा-सुनील नरेन के बीच शतकीय साझेदारी

इसके बाद नितीश राणा ने सुनील नरेन (64) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुंचा दिया। नितीश राणा ने 53 बॉल में 14 बाउंड्री की मदद से 81 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से एनरिच नॉर्त्जे, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके।

दिल्ली-केकेआर ने किए 2-2 बदलाव

दिल्ली ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये। अजिंक्य रहाणे को पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया और एनरिच नोर्जे फिट हैं जिन्हें डेनियल सैम्स के स्थान पर लिया गया है। कोलकाता ने सुनील नारायण को टॉम बैंटन और कमलेश नागरकोटी को कुलदीप यादव की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया।

Open in app