IPL 2020, KKR vs CSK: चेन्नई को मिली सीजन की चौथी हार, केकेआर ने 10 रन से जीता मैच

IPL 2020, KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 168 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 7, 2020 06:21 PM2020-10-07T18:21:39+5:302020-10-07T23:34:49+5:30

IPL 2020, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings, Live Score Updates: | IPL 2020, KKR vs CSK: चेन्नई को मिली सीजन की चौथी हार, केकेआर ने 10 रन से जीता मैच

IPL 2020, KKR vs CSK:

googleNewsNext
Highlightsकेकेआर-सीएसके के बीच सीजन खेला गया 21वां मैच।केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 167 रन।चेन्नई को मिली सीजन में चौथी हार।

IPL 2020, KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 21वां मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 10 रनों से जीत दर्ज की।

मुकाबले में केकेआर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 167 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सका।

बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं उतरे सुनील नरेन

पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने इस मैच में सुनील नरेन को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा। सलामी बल्लेबाज शुभन गिल और राहुल त्रिपाठी ने शुरुआती विकेट के लिए 37 रन जोड़े। गिल 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नितीश राणा भी 9 से ज्यादा रन नहीं जुटा सके।

राहुल त्रिपाठी ने जड़ी पांचवीं फिफ्टी

सुनील नरेन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया और उन्होंने जल्द ही अपने हाथ भी खोल दिए, लेकिन 9 गेंदों में 17 रन बनाकर जडेजा के हाथों बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए। इसी बीच राहुल त्रिपाठी ने अपने आईपीएल करियर की पांचवीं फिफ्टी पूरी कर ली।

167 रन पर सिमट गई केकेआर

राहुल त्रिपाठी 51 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन केकेआर के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके और टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गई। विपक्षी टीम की ओर से ड्वेन ब्रावो को 3, जबकि सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट हाथ लगे।

चेन्नई को 30 रन पर लगा पहला झटका

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉट्सन ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। डु प्लेसिस 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से वॉट्सन ने अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जुटाए। 

वॉट्सन ने जड़ा अर्धशतक, नहीं दिला सके टीम को जीत

वॉट्सन ने खुद 40 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 50 रन की पारी खेली, जब ये बल्लेबाज आउट हुआ, उस वक्त तक टीम ने 101 रन बना लिए थे, लेकिन कप्तान धोनी (11) का विकेट गिरते ही जीत की उम्मीद धूमिल हो गई। हालांकि जडेजा ने 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए, लेकिन टीम जीत से 10 रन दूर रह गई। केकेआर की तरफ से शिवम मावी, चक्रवर्ती, नागरकोटी, नरेन और रसेल को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टीमें: 

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

LIVE

Get Latest Updates

11:32 PM

IPL 2020, KKR vs CSK: केकेआर ने जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सका। इसी के साथ केकेआर ने मैच 10 रनों से जीत लिया है।

11:20 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई को पांचवां झटका

मिड ऑफ के ऊपर से खेलने की कोशिश में सैम कर्रन कैच आउट। इसी के साथ चेन्नई को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। इस ओवर से सिर्फ 3 रन। 

10:56 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई को तीसरा झटका, वॉट्सन भी लौटे

चेन्नई को 12.1 ओवर में दूसरा झटका लगा।  धोनी मैदान पर आ चुके हैं। इसके अलगे ओवर में वॉट्सन भी आउट। चेन्नई को यहां से 41 गेंदों में 67 रन की दरकार। CSK 101/3 (13.1)

 

10:25 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: 8 ओवर पूरे

कमलेश नागरकोटी को गेंद सौंप दी गई है। तीसरी बॉल पर रायुडू ने चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 7 रन। चेन्नई को 72 गेंदों में 99 रन की दरकार। CSK 69/1 (8)

 

10:04 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई को लगा पहला झटका

चेन्नई को 3.4 ओवर में फाफ डु प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा। ये बल्लेबाज 17 रन बनाकर पवेलियन लौटा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू आ चुके हैं। CSK 32/1 (4)

09:56 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई की शानदार बल्लेबाजी

चेन्नई ने पहले 3 ओवरों के खेल तक 25 रन बना लिए हैं। शेन वॉट्सन 7, जबकि फाफ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई को यहां से जीत के लिए 143 रन की दरकार है।

09:45 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरी चेन्नई

चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन और फाफ डु प्लेसिस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद पैट कमिंस के हाथों में। तीसरी गेंद पर वॉट्सन ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। CSK 6/0 (1)

09:42 PM

चेन्नई को 168 रन का टारगेट

चेन्नई को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला है। आखिरी गेंद पर केकेआर को 10वां झटका लगा। 

08:59 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: राहुल त्रिपाठी की निगाहें शतक पर

राहुल त्रिपाठी 48 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 75 रन बना चुके हैं। केकेआर ने 16 ओवरों में 5 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। CRR: 8.31

08:24 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: राहुल त्रिपाठी ने जड़ा अर्धशतक

चौके के साथ राहुल त्रिपाठी ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। नरेन ने ब्रावो के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया। अगली बॉल पर चौका। KKR 93/2 (10)

08:19 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: कर्ण शर्मा को हाथ लगी सफलता

कर्ण शर्मा ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत नितीश राणा के विकेट के साथ की। इसी के साथ केकेआर को दूसरा झटका लगा। सुनील नरेन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। वहीं त्रिपाठी अपने अर्धशतक के करीब। KKR 74/2 (9)

07:57 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates:शुभमन गिल आउट

शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को आउट किया। इसी के साथ केकेआर को पहला झटका। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नितीश राणा आए और चौथी बॉल पर चौके साथ खाता खोला। KKR 41/1 (5)

07:50 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: केकेआर की शानदार बल्लेबाजी

केकेआर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 36 रन बना लिए हैं। गिल 11, जबकि राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई को जल्द विकेट झटकना होगा।

07:35 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर

कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। पहल ही डिलीवरी वाइड और केकेआर का खाता खुला। KKR 7/0 (1)

07:13 PM

दोनों टीमें

07:10 PM

चेन्नई सुपर किंग्स:

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

07:05 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स:

शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

07:02 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: केकेआर ने जीता टॉस

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस टीम में कोई भी बदलाव नहींं किया गया है। वहीं चेन्नई ने एक चेंज किया है।

06:52 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: पिच और वेदर रिपोर्ट

यहां पिच हमेशा की तरह बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यहां ज्यादातर पारियों में 200 करीब रन बने हैं। लेकिन करीबी मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक रहा है। वहीं अगर मौसम को देखें, तो दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी 49 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

06:47 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई सुपर किंग्स का कमोजर और मजबूत पक्ष

चेन्नई की टीम लगातार तीन हार के बाद जीतने से जोश में है। शेन वॉट्सन फॉर्म में लौट चुके हैं, वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है। बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो पिछले मैच में भले ही मध्यक्रम को मौका नहीं मिला, लेकिन पहले के मुकाबलों में वह लड़खड़ाया है। साथ ही कप्तान धोनी भी तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं।

06:41 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का कमोजर और मजबूत पक्ष

इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूत बनाते हैं। टॉम बेंटन को मौका मिले, तो बल्लेबाजी और मजबूत हो सकती है।  वहीं अगर टीम का कमजोर पक्ष देखा जाए तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी और बल्लेबाजी में विफलता टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। कार्तिक गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। सुनील नरेन भी ओपनिंग में लगातार नाकाम हो रहे हैं, जिन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 27 रन बनाए हैं। वहीं पैट कमिंस भी खराब फॉर्म में हैं।

06:29 PM

IPL 2020, KKR vs CSK, Live Score Updates: चेन्नई का पलड़ा रहा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 21वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 में सीएसके ने, जबकि 8 में केकेआर ने जीत हासिल की है, वहीं 1 मुकाबले का परिणाम नहीं निकला था।

Open in app