IPL 2020: आईपीएल इतिहास में पहली बार KKR ने किया यह बड़ा कारनामा, मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

राजस्थान इस हार के साथ ही आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है। वह इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी।

By अमित कुमार | Published: November 2, 2020 08:43 AM2020-11-02T08:43:49+5:302020-11-02T08:43:49+5:30

IPL 2020 Kolkata keep slim play-off hopes alive with 60-run win over Rajasthan | IPL 2020: आईपीएल इतिहास में पहली बार KKR ने किया यह बड़ा कारनामा, मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

केकेआर को मिली शानदार जीत। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स की यह आईपीएल 2020 में 8वीं हार थी। चेन्नई और पंजाब के बाद वह इस सीजन 8 मैच हारने वाली तीसरी टीम बनी है।केकेआर की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह 12वीं जीत थी।इयोन मॉर्गन ने अपने आईपीएल करियर का पांचवा अर्धशतक बनाया।

कप्तान इयोन मॉर्गन की ताबड़तोड़ पारी के बाद पैट कमिंस की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को करो या मरो के एकतरफा मुकाबले में 60 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा जबकि विरोधी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कोलकाता के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। 

रॉयल्स की ओर से जोस बटलर (35) और राहुल तेवतिया (31) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। नाइट राइडर्स ने मोर्गन की 35 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी से सात विकेट पर 191 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने भी पहले ओवर में झटका लगने के बाद दूसरे विकेट 72 रन जोड़कर टीम को शानदार मंच मुहैया कराया। 

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 91 रन जोड़ने में सफल रही। इस मैच से पहले आठवें और अंतिम स्थान पर चल रही नाइट राइडर्स की टीम 14 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम 14 मैचों में 12 अंक ही जुटा सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 

केकेआर और राजस्थान मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

-केकेआर की यह टूर्नामेंट में 7वीं जीत थी। मुंबई, दिल्ली और आरसीबी के बाद वह इस सीजन 7 मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी है।

-इयोन मॉर्गन ने अपने आईपीएल करियर का पांचवा अर्धशतक बनाया। इस सीजन का उनका यह पहला अर्धशतक था।

-दिनेश कार्तिक ने कुल 4 कैच पकड़े हैं। उनके आईपीएल में कुल 110 कैच हो गए हैं और उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना दिया है। 

-राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में हार के साथ बाहर हो गई है। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी हैं।

-राजस्थान रॉयल्स की यह आईपीएल 2020 में 8वीं हार थी। चेन्नई और पंजाब के बाद वह इस सीजन 8 मैच हारने वाली तीसरी टीम बनी है।

-आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये हैं।

- केकेआर की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह 12वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले गये थे, जिसमे से 10 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीते हुए थे।

Open in app