'केकेआर के गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे'

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का 21 मैच खेला जाना है...

By भाषा | Published: October 6, 2020 11:28 PM2020-10-06T23:28:58+5:302020-10-06T23:28:58+5:30

IPL 2020: KKR Batsmen Rahul Tripathi Believes That Bowlers Will Give CSK a Tough Time | 'केकेआर के गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे'

'केकेआर के गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे'

googleNewsNext

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को लगता है कि उनके गेंदबाजों को यहां की पिच का अनुमान है और वे बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

पैट कमिन्स की अगुवाई वाले केकेआर के आक्रमण की तीन अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के सामने कुछ नहीं चली और उनकी टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी टीम मैदान से अच्छी तरह वाकिफ है और इसलिए टीम को चेन्नई के खिलाफ बेहतर परिणाम हासिल करने की उम्मीद है।

त्रिपाठी ने चेन्नई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम लंबे समय से यहां पर अभ्यास कर रहे हैं। यह हमारे लिये घरेलू मैदान जैसा है। हमें इस मैदान पर खेलने का कुछ अनुभव है। हमारे गेंदबाज जानते हैं कि यहां पर किस लेंथ की गेंद करनी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां हमारे पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) में सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया था। यहां का मैदान बड़ा है और यह शारजाह से पूरी तरह भिन्न है। हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और चेन्नई के बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करेंगे।’’

Open in app