IPL 2020: हार के बावजूद रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, आईपीएल में कोई और क्रिकेटर नहीं कर पाया है यह कारनामा

रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाकर चेन्नई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाजों के सामने वो सफल नहीं हो सकें।

By अमित कुमार | Published: October 3, 2020 11:07 AM2020-10-03T11:07:38+5:302020-10-03T11:07:38+5:30

IPL 2020 Jadeja Enters Into 2000 Run And 100 Wicket Club In League | IPL 2020: हार के बावजूद रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, आईपीएल में कोई और क्रिकेटर नहीं कर पाया है यह कारनामा

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsरविंद्र जडेजा से पहले आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी के नाम इस तरह का रिकॉर्ड नहीं है।जडेजा ने अब तक आईपीएल के 174 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान जडेजा ने 132 पारियों में 24.1 के औसत और 123.3 के स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को सात रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद हैदराबाद ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए दिल्ली और चेन्नई को हराया। चेन्नई के लिए सबसे अधिक 50 रन रविंद्र जडेजा ने बनाया। 

इस पारी के साथ ही रविंद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2000 रन और 100 से अधिक विकेट हासिल किया है। रविंद्र जडेजा से पहले आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी के नाम इस तरह का रिकॉर्ड नहीं है। जडेजा ने अब तक आईपीएल के 174 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने 132 पारियों में 24.1 के औसत और 123.3 के स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में जडेजा रहे हैं ज्यादा सफल

जबकि 146 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 110 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा का इकॉनिमी रेट 7.66 का है और उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। बता दें कि अपना पहला आईपीएल खेल रहे अब्दुल समाद ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड आज ही अपने नाम करने वाले धोनी को आखिरी ओवर मे खुलकर खेलने नहीं दिया। जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

टीम को जीत नहीं दिला सकें धोनी

सनराइजर्स की अच्छी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के अलावा भीषण गर्मी का भी असर धोनी एंड कंपनी पर नजर आ रहा था। आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलकर विश्व कप 2011 फाइनल समेत कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिला चुके धोनी गर्मी से परेशान नजर आए। उन्होंने शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की कोशिश की लेकिन आखिर में चूक गए।

Open in app