IPL 2020: आईपीएल को तैयार हार्दिक पंड्या, शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट

पिछले साल नवंबर में लंदन में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की पीठ का ऑपरेशन हुआ था...

By भाषा | Published: September 16, 2020 12:31 PM2020-09-16T12:31:45+5:302020-09-16T13:18:45+5:30

IPL 2020: Injuries Have Motivated Me To Work Harder: Hardik Pandya | IPL 2020: आईपीएल को तैयार हार्दिक पंड्या, शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट

IPL 2020: आईपीएल को तैयार हार्दिक पंड्या, शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट

googleNewsNext

चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे मुंबई इंडियंस के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि इससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिली और शारीरिक तथा मानसिक रूप से वह पूरी तरह से फिट हैं। 

मुंबई इंडियंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ऐसे में पंड्या का फॉर्म काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

पंड्या ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘‘जिस तरह से मैं गेंद को पीट रहा हूं और मानसिक तथा शारीरिक रूप से लय में हूं, मुझे मैदान पर जाकर स्वाभाविक खेल दिखाने में दिक्कत नहीं होगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल से कितना ही दूर क्यों ना रहूं, कितने ही समय बाहर क्यो ना रहूं लेकिन वापसी करने पर उपयोगिता होनी चाहिये। मैने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा।’’ 

पिछले साल नवंबर में लंदन में पंड्या की पीठ का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम में चुना गया लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण शृंखला रद्द हो गई। पंड्या ने कहा, ‘‘मुझे आईपीएल खेलने में बहुत मजा आता है। मैं मजबूती से वापसी करना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने कहा कि चोट खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और बेहतर करने के लिये प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में एक सबक लिया है कि चोटें तो लगती रहेगी। कोई चोटिल होना नहीं चाहता लेकिन ये खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। इससे मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।’’

Open in app