IPL 2020: विराट कोहली सीजन-13 के लिए पहुंचे यूएई, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दुबई'

Virat Kohli in UAE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 13वें सीजन के लिए शुक्रवार को यूएई पहुंचे और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दुबई'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 21, 2020 10:03 PM2020-08-21T22:03:28+5:302020-08-21T22:04:04+5:30

IPL 2020: Hello Dubai, says RCB captain Virat Kohli after reaching UAE | IPL 2020: विराट कोहली सीजन-13 के लिए पहुंचे यूएई, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दुबई'

विराट कोहली आईपीएल सीजन-13 के लिए पहुंचे दुबई (Instagram/Virat Kohli)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 के लिए विराट कोहली 21 अगस्त को यूएई में अपनी टीम से जुड़ गएविराट कोहली ने यूएई पहुंचने के बाद तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'हैलो दुबई'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के आगामी सीजन के लिए शुक्रवार को दुबई पहुंचे। कोहली ने दुबई पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। 

कोहली ने दुबई पहुंचने के बाद अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दुबई'। कोहली की टीम आरसीबी भी शुक्रवार को ही यूएई पहुंची। आईपीएल का आयोजन भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से इस बार यूएई में हो रहा है।  

ये टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन आयोजन स्थलों दुबई, शारजाह और अबू धाबी खेला जाएगा।

यूएई पहुंचे कोहली, लिखा, 'हैलो दुबई'

कोहली के यूएई पहुंचने पर तस्वीर शेयर करते हुए 'हैलो दुबई' लिखने पर उनके टीम इंडिया और आरसीबी के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'उसी होटल से हैलो भैया, पड़ोसी।'

देश छोड़ने से पहले कोहली आईपीएल के सीजन-13 की तैयारियों के लिए घर पर ही जमकर पसीना बहा रहे थे।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कई महीनों पर घर पर रहने के दौरान कोहली ने अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे।

पंजाब, राजस्थान, कोलकाता की टीमें भी पहुंच चुकी हैं यूएई

गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गईं।

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच रही हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यूएई जाएगी।

आरसीबी की टीम अब तक पिछले 12 सीजन के दौरान तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद एक बार भी खिताब नहीं जीती है। 

Open in app