IPL 2020: हार्दिक पंड्या ने शेयर की नेट सेशन की तस्वीर, आक्रामक शॉट लगाते आए नजर

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2020 में अपने नेट सेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें टीम के कोच उनके पीछे खड़े नजर आ रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 2, 2020 10:17 AM2020-09-02T10:17:36+5:302020-09-02T10:17:36+5:30

IPL 2020: Hardik Pandya shares pic from training session, Mahela Jayawardene watches from behind | IPL 2020: हार्दिक पंड्या ने शेयर की नेट सेशन की तस्वीर, आक्रामक शॉट लगाते आए नजर

आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे हार्दिक पंड्या ने शेयर की ट्रेनिंग सेशन की तस्वीर (Twitter/Hardik Pandya)

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2020 की तैयारियों में हैं जुटेहार्दिक ने नेट सेशन की अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पीछे महेला जयवर्धने खड़े हैं

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आठों टीमें यूएई पहुंच गई हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स (13 लोगों पाए गए कोरोना पॉजिटिव) को छोड़कर एक हफ्ते के क्वारंटाइन के बाद अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को अपने नेट सेशन की पहली झलक पेश की। 

हार्दिक पंड्या ने शेयर की आईपीएल नेट सेशन की तस्वीर

पंड्या ने मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धन को टैग करते हुए अपनी नेट सेशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इसे बॉस महेला जयवर्धने पसंद करेंगे।'

इस तस्वीर में पंड्या जहां बल्ले से आक्रामक शॉट लगाते नजर आ रहे हैं, तो उनके पीछे जयवर्धने भी नजर आ रहे हैं। 

क्रिकेट से लगभग एक साल से दूर रहने के बाद हार्दिक पंड्या निश्चित तौर पर आईपीएल 2020 की शुरुआत को लेकर उत्साहित होंगे। 

पंड्या की नजरें 2019 संस्करण के अपने प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी, जहां उन्होंने 191.42 के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए थे और 27.85 के औसत से 14 विकेट भी लिए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप में 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2020 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ सकती है। हालांकि पूरा कार्यक्रम जारी किया जाना अब भी बाकी है। 

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो सकता है।

Open in app