IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली, खिताबी मुकाबले में होगी मुंबई से भिड़ंत

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 190 रन का विशाल टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 8, 2020 04:48 PM2020-11-08T16:48:46+5:302020-11-09T09:21:14+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 2, Live Cricket Score, Commentary: | IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली, खिताबी मुकाबले में होगी मुंबई से भिड़ंत

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2:

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद-दिल्ली के बीच खेला गया क्वालीफायर-2दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 189 रन।हैदराबाद को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली।

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच क्वालीफायर-2 मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 17 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली है, जहां 10 नवंबर को उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी।

मार्कस स्टोइनिस-शिखर धवन ने दिल्ली को दिलाई शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस को शिखर धवन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा। टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 86 रन की साझेदारी की। मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली के खाते में 38 रन जोड़े।

शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी, दिल्ली ने बनााय विशाल स्कोर

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (21) ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाकर दिल्ली को विशाल स्कोर की ओर ला दिया। यहां से धवन ने शिमरॉन हेटमायर के साथ अगले विकेट के लिए 52 रन जुटाए। धवन 50 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

हैदराबाद की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को डेविड वॉर्नर (2) के रूप में जल्द शुरुआती झटका लगा। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में प्रियम गर्ग (17) और मनीष पांडे (21) को पवेलियन भेजकर हैदराबाद को संकट में डाल दिया। आलम ये रहा कि टीम ने महज 44 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।

केन विलियम्सन का अर्धशतक, रबाडा ने झटके एक ही ओवर में तीन विकेट

यहां से केन विलियम्सन ने अब्दुल समद के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जहां से हैदराबाद जीत की पटरी पर आ गई। विलियम्सन 45 गेंदों में 9 बाउंड्री के दम पर 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान (11) ने अपने हाथ खोले, लेकिन 19वें ओवर में रबाडा ने चार गेंदों में तीन विकेट झटककर हैदराबाद को जीत से वंचित कर दिया। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने 4, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी।

प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

LIVE

Get Latest Updates

11:18 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। इसी के साथ दिल्ली ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

11:02 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: स्टोइनिस ने दिलाई बड़ी सफलता

मार्कस स्टोइनिस ने 16.5 ओवर में केन विलियम्सन को रबाडा के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ दिल्ली को पांचवीं सफलता हाथ लगी। विलियम्सन 67 रन बनाकर आउट हुए। SRH 148/5 (17)

10:53 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: हैदराबाद को 51 रन की दरकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 16 ओवरों में 4 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को यहां से जीत के लिए 51 रन की दरकार है।

10:44 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: केन विलियम्सन का अर्धशतक

केन विलियम्सन ने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है। मैच काफी रोमांचक हो चुका है। दिल्ली को जल्द विकेट झटकना होगा। SRH 113/4 (14)

10:34 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: दिल्ली को चौथी सफलता

दिल्ली को 11.4 ओवर में चौथा झटका लगा। जेसन होल्डर पवेलियन लौट चुके हैं। दिल्ली जीत की ओर अग्रसर। SRH 95/4 (12)

10:16 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: हैदराबाद की पारी के 9 ओवर पूरे

हैदराबाद की पारी के 9 ओवर पूरे हो चुके हैं। सनराइजर्स को यहां से जीत के लिए 126 रन की दरकार है। दिल्ली मैच में दबदबा बनाए हुए है। SRH 64/3 (9), CRR: 7.11, REQ: 11.45

10:00 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में झटके 2 विकेट

मार्कस स्टोइनिस ने अपनी चौथी बॉल पर प्रियम गर्ग को बोल्ड किया। लास्ट बॉल पर मनीष पांडे आउट। इसी के साथ हैदराबाद को दूसरा झटका लगा। हैदराबाद को यहां से जीत के लिए 15 ओवरों में 146 रन की दरकार है। SRH 44/3 (5)

09:45 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: रबाडा ने अपनी पहली ही गेंद पर झटका विकेट

कगिसो रबाडा ने अपनी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया। इसी के साथ दिल्ली को पहली सफलता हाथ लगी। दिल्ली के खेमे में खुशी की लहर। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। SRH 17/1 (2)

09:38 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग और कप्तान डेविड वॉर्नर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद रविचंद्रन अश्विन के हाथों में। पहली गेंद पर गर्ग ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। तीसरी बॉल पर गर्ग ने पारी का पहला छक्का जड़ा। SRH 12/0 (1)

09:33 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: खेल अब तक:

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में तीन विकेट पर 189 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाये।

09:19 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: फाइनल के लिए हैदराबाद को विशाल टारगेट

दिल्ली ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। इसी के साथ फाइनल के लिए हैदराबाद को विशाल टारगेट मिला।

09:00 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: शतक की ओर शिखर धवन

दिल्ली ने मुकाबले में 7 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (72) शतक की ओर अग्रसर हैं। हैदराबाद काफी दबाव में।

08:44 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: श्रेयस अय्यर आउट, दिल्ली को दूसरा झटका

केन विलियम्सन के हाथों से श्रेयस अय्यर का कैच छूटा, लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर अय्यर आखिरकार कैच आउट। इसी के साथ दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है। DC 126/2 (14)

08:33 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: धवन की शानदार बल्लेबाजी

शिखर धवन 60, जबकि श्रेयस अय्यर 10 रन बना चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को मैच में बने रहने के लिए जल्द कुछ और विकेट लेने होंगे।

08:19 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: दिल्ली को पहला झटका

हैदराबाद को 8.2 ओवर में पहला झटका लगा। राशिद खान ने अपने दूसरे ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई। मार्कस स्टोइनिस 38 रन बनाकर आउट। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। DC 89/1 (9)

08:14 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: दबाव में हैदराबाद

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 85 रन बना लिए हैं। हैदराबाद काफी दबाव में नजर आ रही है।

07:55 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: मार्कस स्टोइनिस-शिखर धवन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मार्कस स्टोइनिस-शिखर धवन के बीच 4.5 ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी। हैदराबाद के खिलाड़ियों पर दबाव साफ झलक रहा है। संदीप शर्मा 3 ओवरों में 24 रन दे चुके हैं। DC 50/0 (5)

07:46 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: मार्कस स्टोइनिस को जीवनदान

संदीप शर्मा के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर के हाथों से स्टोइनिस का कैच छूटा। अगली दो बॉल पर स्टोइनिस ने बैक-टू-बैक चौके जड़े। इस ओवर से कुल 10 रन।  DC 21/0 (3), CRR: 7

07:35 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली

दिल्ली की ओर से मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद संदीप शर्मा के हाथों में। तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ स्टोइनिस ने टीम का खाता खोला। DC 3/0 (1)

07:21 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

07:15 PM

यहां देखें टॉस

07:11 PM

दिल्ली कैपिटल्स:

शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

07:09 PM

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
 

07:01 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

06:48 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: जंग को तैयार दोनों टीमें

06:29 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Live: जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में मुंबई से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा। इस मैच के विजाता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा।

Open in app