IPL 2020, DC vs RR: कैपिटल्स से बदला चुकाएंगे रॉयल्स, जानिए दोनों टीमों का मजबूत और कमजोर पक्ष

IPL 2020, DC vs RR: स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम उससे सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 14, 2020 03:42 PM2020-10-14T15:42:44+5:302020-10-14T15:44:13+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, head to head and pitch report: | IPL 2020, DC vs RR: कैपिटल्स से बदला चुकाएंगे रॉयल्स, जानिए दोनों टीमों का मजबूत और कमजोर पक्ष

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 7 में से जीते 5 मुकाबले जीते हैं।

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-राजस्थान के बीच सीजन का 30वां मैच।दिल्ली ने 7 में से जीते 5 मुकाबले।राजस्थान ने अब तक गंवाए 4 मैच।

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजान का 30वां मैच खेला जाना है। अब तक ये दोनों टीमें कुल 21 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें दिल्ली ने 10, जबकि राजस्थान ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम की नाकामी से उबरकर बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स का मजबूत और कमजोर पक्ष

बेन स्टोक्स की वापसी से राजस्थान रॉयल्स को मजबूती मिली है। राहुल तेवतिया भी शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ का अनुभव टीम के काम आ सकता है। वहीं अब अगर कमजोर पक्ष को देखें, तो राजस्थान का शीर्ष क्रम असफल रहा है, जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव पड़ता है। स्मिथ और संजू सैमसन का बल्ला भी नहीं चल रहा है। वहीं जोस बटलर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स की खामियां-खूबियां

आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी दिल्ली को मजबूत बनाती है। वहीं कगीसो रबाडा की अगुवाई में गेंदबाजी में एनरिच नॉर्त्जे और हर्षल पटेल का अच्छा प्रदर्शन जारी है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का भी अच्छा साथ टीम को मिल रहा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। टीम का अगर कमजोर पक्ष देखा जाए, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने से बल्लेबाजी का संतुलन गड़बड़ाया हुआ है। उनके स्थान पर शामिल किए गए एलेक्स कैरी से दिल्ली उम्मीद कर रही है।

टीमें इस प्रकार हैं : 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर। 

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।

 

Open in app