IPL 2020: अपने पहले ही सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने बना दिए एक साथ 2 रिकॉर्ड

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 6 मैचों में 204 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 1, 2020 09:05 PM2020-11-01T21:05:51+5:302020-11-01T21:16:42+5:30

IPL 2020, CSK vs KXIP: Ruturaj Gaikwad Third Consecutive 50 | IPL 2020: अपने पहले ही सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने बना दिए एक साथ 2 रिकॉर्ड

अर्धशतक जड़ने के बाद अभिवादन स्वीकार करते ऋतुराज गायकवाड़।

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई-पंजाब के बीच खेला गया सीजन का 53वां मैच।चेन्नई ने 9 विकेट से जीता मैच, पंजाब प्लेऑफ से बाहर।ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ी लगातार तीसरी फिफ्टी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के 53वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। इस मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक साथ 2 रिकॉर्ड बना दिए।

गायकवाड़ ने इस सीजन लगातार तीसरी इनिंग में फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने। गायकवाड़ ने पिछले तीन मैचों में क्रमश: 65 (नाबाद), 72 और 62 (नॉटआउट) रन बनाए। वह इन तीनों मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई के बाद दूसरी टीम बन चुकी है।

पंजाब इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
पंजाब इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.5 ओवरों में महज 1 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

दीपक हुड्डा की विस्फोटक बल्लेबाजी, पंजाब ने बनाए 

पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को कप्तान केएल राहुल (29) और मयंक अग्रवाल (26) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जुटाए। इसके बाद दीपक हुड्डा ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हुड्डा 30 बॉल में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की तरफ से लुंगी नगिडी ने 3 विकेट झटके। 

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, चेन्नई ने दर्ज की बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 82 रन जुटाए। डुप्लेसिस 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से गायकवाड़ ने अंबाती रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर चेन्नई को बड़ी जीत दिलाई। गायकवाड़ 62, जबकि रायुडू 30 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

Open in app