IPL 2020, CSK vs MI: क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी, मुंबई ने 10 विकेट से जीता मैच

IPL 2020, CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए महज 115 रनों का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2020 06:15 PM2020-10-23T18:15:39+5:302020-10-23T22:37:46+5:30

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, Live Cricket Score, Commentary: | IPL 2020, CSK vs MI: क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी, मुंबई ने 10 विकेट से जीता मैच

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score:

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई-मुंबई के बीच खेला गया सीजन का 41वां मैच।खराब शुरुआत के बाद महज 114 रन बना सकी चेन्नई।मुंबई ने 10 विकेट से चेन्नई को रौंदा।

IPL 2020, CSK vs MI: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 41वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.2 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली।

चेन्नई की खराब शुरुआत, हैट्रिक से चूके बुमराह

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को पांचवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगले ओवर की लगातार दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायुडू (2) और एन जगदीशन (0) को पवेलियन लौटा दिया। हालांकि बुमराह इस दौरान हैट्रिक से चूक गए।

पारव प्ले में ही चेन्नई की आधी टीम लौटी पवेलियन

इसके बाद अगले दो विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके। आलम ये रहा कि चेन्नई ने पावर प्ले में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिला। इसके बाद कप्तान धोनी (16) भी चलते बने, लेकिन सैम कर्रन दूसरे छोर पर जम गए।

सैम कर्रन ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने बनाए 114 रन

कर्रन ने इमरान ताहिर (नाबाद 13) के साथ 9वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर चेन्नई को 100 के पार पहुंचाया। कर्रन पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 47 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को 4, जबकि बुमराह-राहुल चाहर को 2-2 विकेट हाथ लगे। 

क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी, मुंबई ने चेन्नई को रौंदा

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 12.2 ओवरों में 116 रन की साझेदारी हुई। किशन ने 37 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 68, जबकि क्विंटन डी कॉक ने इतनी ही बॉल में नाबाद 46 रन बनाए।

प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स: सैम कर्रन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर।

LIVE

Get Latest Updates

10:27 PM

IPL 2020, CSK vs MI: मुंबई ने 10 विकेट से जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.2 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली। किशन ने 37 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 68, जबकि क्विंटन डी कॉक ने इतनी ही बॉल में नाबाद 46 रन बनाए।

10:10 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: ईशान किशन का अर्धशतक, जीत के करीब मुंबई

ईशान किशन ने 29 गेंदों में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा कर लिया है। अगली गेंद पर फिर से किशन ने छक्का लगाया। पहले विकेट के लिए डिकॉक और किशन के बीच 9 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है। MI 88/0 (89)

09:54 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: ईशान-क्विंटन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ईशान किशन-क्विंटन डी कॉक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी महज 5.3 ओवरों में पूरी हो चुकी है। मुंबई जीत के करीब पहुंचती हुई। चेन्नई प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर।

09:47 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई ने 4 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं। क्विंटन 12, जबकि ईशान किशन 18 रन बना चुके हैं। चेन्नई को जल्द विकेट झटकने होंगे। 

09:34 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरी मुंबई

मुंबई की तरफ से क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। पहली गेंद डॉट। अगली दो बॉल पर क्विंटन ने चौके लगाए। MI 8/0 (1)

09:17 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मुंबई को जीत के लिए महज 115 रन की दरकार

पारी की आखिरी बॉल पर कर्रन बोल्ड। इसी के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए।

08:50 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मुंबई को 8वीं सफलता

नाथन कुल्टर नाइल ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर का विकेट झटका। ठाकुर 20 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए इमरान ताहिर आ चुके हैं। CSK 71/8 (15), CRR: 4.73

08:41 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: 7 ओवर शेष, चेन्नई की हालत खराब

चेन्नई ने 13 ओवरों के खेल तक 7 विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। सैम कर्रन 24, जबकि शार्दुल ठाकुर 6 रन बना चुके हैं। चेन्नई के लिए मैच बचाना बड़ी चुनौती है।

08:18 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: भाई ने किया भाई को आउट

चेन्नई सुपर किंग्स 8.5 ओवरों के खेल तक 7 विकेट गंवाकर महज 43 रन ही बना सकी है। कर्रन ने इस मैच का दूसरा छक्का जड़ा, लेकिन पांचवीं बॉल पर दीपक चाहर स्टंप आउट। राहुल चाहर को दूसरी सफलता हाथ लगी।

08:04 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: पावर प्ले में ही चेन्नई की आधी टीम लौटी पवेलियन

चेन्नई को 5.1 ओवर में पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट को तीसरी सफलता हाथ लगी। सैम कर्रन बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। CSK 24/5 (6)

07:49 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: चेन्नई को चौथा झटका

ट्रेंट बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर की पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और अगली बॉल पर डुप्लेसिस आउट। इसी के साथ चेन्नई को चौथा झटका लगा। बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा आ चुके हैं। CSK 5/4 (3)

07:43 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह

मैच की 10वीं गेंद पर चेन्नई ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। बुमराह ने अंबाती रायुडू को कैच आउट कराया। इसी के साथ चेन्नई को दूसरा झटका लगा। चौथे नंबर पर एन जगदीशन आए और पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट। कप्तान धोनी को दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। धोनी ने इस गेंद को जाने दिया और बुमराह हैट्रिक से चूके। CSK 3/3 (2)

07:37 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मैच शुरू, चौथी बॉल पर चेन्नई को झटका

चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथों में। पहली तीन गेंदें डॉट। अगली बॉल पर गायकवाड़ के खिलाफ मुंबई ने डीआरएस लिया और मुंबई को सफलता मिली। CSK 0/1 (1) 

07:20 PM

यहां देखें टॉस-

07:07 PM

चेन्नई सुपर किंग्स:

सैम कर्रन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर।

07:05 PM

मुंबई इंडियंस:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

07:02 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर किरोन पोलार्ड को कप्तानी सौंपी गई है।

06:46 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: मुंबई का कमजोर और मजबूत पक्ष

मुंबई इंडियंस के मजबूत पक्ष को देखें, तो ये टीम शानदार फॉर्म में है. गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है. क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या 'पावर हिटिंग' में सक्षम हैं. साथ ही लेग स्पिनर राहुल चाहर कसी गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं अगर कमजोर पक्ष को देखें, तो रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलन में नाकाम रहे हैं. वहीं नाथन कूल्टर नाइल पिछले मुकाबले में खर्चीले साबित हुए हैं.

06:37 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: चेन्नई सुपर किंग्स की खूबियां-खामियां:

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा युवा खिलाडि़यों को आजमाने से जीतने की उम्मीद बढ़ सकती है वहीं कमजोर पक्ष को देखें तो अब ड्वेन ब्रावो टीम के साथ नहीं हैं। फॉफ डु प्लेसिस को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। साथ ही तेजी से रन बनाने की क्षमता टीम खो चुकी है।

06:24 PM

IPL 2020, CSK vs MI, Live Cricket Score: चेन्नई के पास जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभियान बद से बदतर होता जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीद है कि वह अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाये। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिये शायद खेल खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 अंक हासिल कर सकती है जिससे उन्हें अगर-मगर से प्ले आफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।

Open in app