सुनील गावस्कर ने बताया कब और कहां खेला जा सकता है आईपीएल सीजन-13

कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल-2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है...

By भाषा | Published: June 13, 2020 07:25 PM2020-06-13T19:25:12+5:302020-06-13T19:25:12+5:30

IPL 2020 can held in UAE or Sri Lanka, shortened tournament feasible: Sunil Gavaskar on Salaam Cricket 2020 | सुनील गावस्कर ने बताया कब और कहां खेला जा सकता है आईपीएल सीजन-13

सुनील गावस्कर ने बताया कब और कहां खेला जा सकता है आईपीएल सीजन-13

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के चलते आईपीएल-13 पर संकट।गावस्कर बोले, श्रीलंका में हो सकता है आयोजन।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इस साल सितंबर की शुरुआत में श्रीलंका में इंडियन प्रीमियर लीग हो सकता है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी से पार पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना प्रबल कर ली है।

भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार घोषणा कर चुकी है कि खेल आयोजनों में 25 प्रतिशत दर्शक आ सकते हैं जिससे अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना आईपीएल से ज्यादा लगती है। 

गावस्कर ने ‘आज तक’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया सरकार की घोषणा के बाद अब अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना ज्यादा लग रही है। टीमों को शायद तीन सप्ताह पहले पहुंचना पड़े और सात दिन अभ्यास के लिये मिले।चौदह दिन का पृथक-वास भी संभव है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आईसीसी को लगता है कि टी20 विश्व कप संभव हैतो आईपीएल होना मुश्किल है क्योंकि टी20 विश्व कप स्थगित होने पर ही इसके आयोजन की संभावना थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन की घोषणा के बाद अब आईपीएल होना मुश्किल लग रहा है।’’ 

उन्होंने हालांकि कहा कि सितंबर में श्रीलंका या यूएई में छोटा आईपीएल हो सकता है। गावस्कर ने कहा, ‘‘सितंबर में मानसून के कारण भारत में आईपीएल नहीं हो सकता। श्रीलंका में सितंबर की शुरूआत में यह संभव है और एक दूसरे के खिलाफ दो दो मैच खेलने की बजाय टीमें एक एक मैच खेल सकती हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद क्रिकेटअलग अनुभव होगा, खासकर जब स्टेडियमों में दर्शक नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों की मौजूदगी में माहौल ही अलग होता है। खिलाड़ियों को वह मजा नहीं आयेगा। इसके अलावा खिलाड़ी एक दूसरे को गले भी नहीं लगा सकेंगे।’’

गावस्कर ने उन खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति जताई जो आईपीएल में अपने हुनर की नुमाइश की तैयारी में थे। उन्होंने कहा, ‘‘दुख तो होगा। आप कितना भी समय जिम में बिता लें लेकिन आखिर में तो आप मैदान पर खेलना ही चाहते हैं।’’

Open in app