बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने बताया, इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ 'कब' से हो सकता है आईपीएल 2020

Rahul Johri: बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बताया है कि कोरोना संकट खत्म होने पर कब से इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ आईपीएल का आयोजन संभव हो पाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2020 11:23 AM2020-05-21T11:23:32+5:302020-05-21T12:09:26+5:30

IPL 2020 can be held after monsoon with international stars: BCCI CEO Rahul Johri | बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने बताया, इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ 'कब' से हो सकता है आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का आयोजन मानसून के बाद हो सकता है संभव: राहुल जौहरी (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से अगली सूचना तक किया गया है स्थगितसरकार ने हाल ही में खेल संघों को खाली स्टेडियमों में खेल आयोजन करवाने को दी है मंजूरी

आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर जारी अटकलों के बीच बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि इस टी20 लीग का आयोजन मानसून के बाद इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ किया जा सकता है।

साल के आखिर में आईपीएल कराने की बीसीसीआई की योजना वास्तव में इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया कोरोना संकट को देखते हुए 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी20 वर्ल्ड को स्थगित करता है या नहीं। इसके बारे में फैसला 28 मई को होने वाली आईसीसी की बैठक में लिया जा सकता है।  

राहुल जौहरी ने बताया, कब हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल जौहरी ने टीसीएम स्पोर्ट्स हडल वेबनार में कहा, 'आईपीएल सबसे ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली लीगों में से एक है। पिछले साल लोकसभा चुनावों में वोट डालने वाले लोगों से ज्यादा ने आईपीएल देखा था। प्रयोजकों के लिए क्रिकेटर लीडर और ये नेतृत्व करता है।' 

हालांकि जोहरी ने कहा कि आईपीएल में भाग लेने या न लेने के खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'आईपीएल का असली रंग इसी में है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आएं और खेलें, और हर कोई उस बहाव को बरकरार रखने को समर्पिक है। लेकिन ये एक चरण दर चरण वाली प्रक्रिया होगी। हम कल से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं कर सकते।'

ये पूछे जाने पर क्या बिना दर्शकों के ही स्टेडियम खोलने की अनुमति से आईपीएल 13 का जल्द आयोजन हो सकता है? जौहरी ने कहा, 'हम सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। हमारी एडवायजरी कहती है: आईपीएल अगले आदेश तक स्थगित हो गया है। हम कई एजेंसियों से संपर्क में हैं। वर्तमान चरण का लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर मानसून आएगा। क्रिकेट गतिविधियां केवल मानसून के बाद ही शुरू हो सकती है। उस समय तक उम्मीद है कि चीजें सुधर जाएंगी।'

हालांकि राहुल जौहरी ने माना कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भी मुश्किल होगा। जौहरी ने कहा, 'जब फ्लाइट शुरू होंगी, हर किसी को खेलने से पहले खुद को क्वारंटीन रखना होगा। हमें तब देखना होगा कि ये कैसे ही पहले से ही बेहद कार्यक्रम को प्रभावित करेगा। साथ ही आपको 14 दिन की क्वारंटीन अवधि को भी ध्यान में रखना होगा। इसलिए कई चीजें हैं। लेकिन हम अब भी इसे लेकर आशान्वित हैं। उम्मीद है कि मानसून के बाद स्थिति सुधरेगी, और हम तब इसके लिए आगे बढ़ेंगे।' 

Open in app