IPL 2020: डेब्यू मैच में ही टी नटराजन ने बना ली 'खास लिस्ट' में जगह, सिर्फ 8 बॉलर ही कर सके ऐसा

आईपीएल सीजन 13 का तीसरा मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 10 रन से जीत दर्ज की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2020 04:00 PM2020-09-22T16:00:20+5:302020-09-22T16:39:00+5:30

IPL 2020: Bowlers getting Virat Kohli as maiden IPL wicket | IPL 2020: डेब्यू मैच में ही टी नटराजन ने बना ली 'खास लिस्ट' में जगह, सिर्फ 8 बॉलर ही कर सके ऐसा

IPL 2020: डेब्यू मैच में ही टी नटराजन ने बना ली 'खास लिस्ट' में जगह, सिर्फ 8 बॉलर ही कर सके ऐसा

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 में 21 सिंतबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। इस मुकाबले में टी नटराजन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया और विराट कोहली को अपना एकलौता शिकार बनाया। इसी के साथ नटराजन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली।

नटराजन आईपीएल डेब्यू में विराट कोहली को शिकार बनाने वाले 8वें बॉलर बन चुके हैं। उनसे पहले 4 भारतीय ये कारनामा किया था।

आईपीएल करियर में विराट कोहली के रूप में पहला विकेट झटकने वाले गेंदबाज

एल्बी मोर्कल
मिशेल मैक्क्लेनघन
आशीष नेहरा
अशोक डिंडा
चैतन्य नंदा
डग ब्रैसवेल
जसप्रीत बुमराह
टी नटराजन

युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पडिक्कल ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। पारी के शुरू और पारी के आखिर में खेली गयी इन पारियों से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 163 रन बनाए।

हैट्रिक से चूके चहल, आरसीबी ने जीता मैच 

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (6) के रूप में महज 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। 

11.6 ओवर में हैदराबाद को मनीष पांडे के रूप में दूसरा झटका लगा। पांडे 33 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 62 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की।   

पारी के 16वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर चहल ने जॉनी बेयरस्टो (61) और विजय शंकर (0) का विकेट झटके। हालांकि इस दौरान चहल हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद नवदीप सैनी ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (0) और राशिद खान (6) को चलता कर दिया। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल को 3, जबकि नवदीप सैनी और शिवम दुबे को 2-2 विकेट हाथ लगे।

Open in app