IPL 2020: आज हो सकता है 13वें सीजन के कार्यक्रम का ऐलान, पहले मैच में मुंबई-चेन्नई की भिड़ंत की संभावना

IPL 2020 Schedule: आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का बीसीसीआई 4 सितंबर को ऐलान कर सकता है, 19 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई और चेन्नई की भिड़ंत हो सकती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 4, 2020 11:28 AM2020-09-04T11:28:10+5:302020-09-04T11:28:10+5:30

IPL 2020: BCCI is expected to announce schedule today, Mumbai likely to take on Chennai in opener | IPL 2020: आज हो सकता है 13वें सीजन के कार्यक्रम का ऐलान, पहले मैच में मुंबई-चेन्नई की भिड़ंत की संभावना

आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई और चेन्नई की टीमों का सामना हो सकता है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsलंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई 4 सितंबर को जारी कर सकता है आईपीएल 2020 का कार्यक्रमआईपीएल 2020 के पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई से हो सकता है

आईपीएल 2020 के शुरू होने में 15 दिन का वक्त बचा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शुक्रवार (4 सितंबर) को इसके कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स दल के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को भी आईपीएल-13 के कार्यक्रम के ऐलान में देरी की वजह माना जा रहा है।

साथ ही यूएई में कोरोना वायरस की स्थिति भी इस कार्यक्रम के जारी होने में देरी की वजह मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई शुक्रवार को आईपीएल के 13वें के कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।

आईपीएल 2020 के पहले मैच में भिड़ सकती हैं मुंबई और चेन्नई की टीमें

आईपीएल 2020 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 19 सितंबर को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से होने की संभावना है। बाकी फ्रेंचाइजियों की तुलना में सीएसके के पास प्रैक्टिस के लिए सबसे कम समय होगा। हालांकि उनसे यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में पांच दिनों का कैंप लगाया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स के 28 अगस्त से अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद थी लेकिन दो क्रिकेटरों और 11 सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम की क्वारंटाइन अवधि बढ़ गई, अब उसके शुक्रवार (4 सितंबर) से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है। 

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में  हो रहा है। इस सीजन के मैच यूएई के तीन शहरों- शारजाह, दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

Open in app