IPL 2020: बीसीसीआई 13वें सीजन के दौरान कराएगा कोरोना के 20000 से ज्यादा टेस्ट, करेगा लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च

BCCI, Covid-19 Test: बीसीसीआई आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 20000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा, किया है वीपीएस हेल्थकेयर से करार

By भाषा | Published: September 2, 2020 09:50 AM2020-09-02T09:50:34+5:302020-09-02T09:50:34+5:30

IPL 2020: BCCI budget Rs 10 crore for conducting over 20,000 Coronavirus tests during the season | IPL 2020: बीसीसीआई 13वें सीजन के दौरान कराएगा कोरोना के 20000 से ज्यादा टेस्ट, करेगा लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च

IPL 2020: बीसीसीआई 13वें सीजन के दौरान कराएगा कोरोना के 20000 से ज्यादा टेस्ट, करेगा लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने आईपीएल में कोरोना जांच के लिए यूएई की कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर के साथ किया करारबीसीसीआई आईपीएल 2020 में कोविड-19 जांच के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान 20,000 से अधिक कोविड-19 परीक्षण के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का बजट रखा है। भारत में खिलाड़ियों की जांच का खर्च आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने उठाया था जबकि 20 अगस्त से टीमों के यूएई पहुंचने के बाद बीसीसीआई आरटी-पीसीआर जांच करवा रहा है।

आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ हमने परीक्षण करने के लिए यूएई की कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर के साथ करार किया है। मैं जांच की संख्या के बारे में साफ तौर पर नहीं कह सकता लेकिन इस दौरान 20,000 से ज्यादा परीक्षण होंगे। प्रत्येक परीक्षण के लिए बीसीसीआई को 200 एईडी (लगभग 3,971 रुपये) खर्च करने होंगे’’

बीसीसीआई आईपीएल में कोरोना जांच के लिए खर्च करेगा 10 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में बीसीसीआई कोविड-19 जांच के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा। कंपनी के लगभग 75 स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारी, आईपीएल परीक्षण प्रक्रिया का एक हिस्सा हैं।’’ बीसीसीआई ​​खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा में जरा भी कोताही नहीं बरताना चाहता है इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को एक अलग होटल में रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कोई भी जोखिम नहीं ले सकते थे। इस कंपनी ने एक होटल में अलग जैव-सुरक्षित माहौल बनाया है। इसके लगभग 50 स्वास्थ्य कर्मचारी परीक्षण प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं जबकि अन्य 25 प्रयोगशाला कार्य में लगे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई हालांकि इस जैव-सुरक्षित वतावरण और होटल के खर्चों का भुगतान नहीं कर रहा है, यह हेल्थकेयर कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा।’’ बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि 20 से 28 अगस्त के बीच खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के कुल 1988 कोविड-19 परीक्षण किए गए। इसमें से चेन्नई सुपर किंग्स के दल से जुड़े 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिसमें दो खिलाड़ी भी थे। ये सभी 14 दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे। 

Open in app