IPL 2020: स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री, BCCI ने जारी की सख्त गाइडलाइंस

कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग शनिवार से शुरू होगी जिसमें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के शांत रवैये, विराट कोहली की आक्रामकता और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी ।

By अमित कुमार | Published: September 19, 2020 07:19 AM2020-09-19T07:19:06+5:302020-09-19T07:19:06+5:30

IPL 2020 advisory No stadium entry for media solely post-match press meet obligatory | IPL 2020: स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री, BCCI ने जारी की सख्त गाइडलाइंस

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsजो पत्रकार इस समय बीसीसीआई से पंजीकृत हैं, वे प्रत्येक मैच से पहले और बाद में प्रेस विज्ञप्ति और नियमित अपडेट प्राप्त करते रहेंगे। मैच के बाद वर्चुअल प्रेस काफ्रेंस से जुड़ने की और मैच के दिनों के दौरान टीम प्रतिनिधियों को सवाल भेजने की प्रक्रिया की जानकारी होगी।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण आईपीएल के 13वें चरण में मीडियाकर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पता चला है कि यह पहला चरण होगा जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना अनिवार्य होगा। 

बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोविड-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।' 

वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की होगी सुविधा

इसके अनुसार, 'साथ ही इस साल परिस्थितियों को देखते हुए यूएई मीडिया को छोड़कर कोई भी नया मीडिया पंजीकरण नहीं होगा।' इसमें कहा गया, 'बीसीसीआई लीग में दिलचस्पी के स्तर को समझता है इसलिए प्रत्येक मैच के बाद मीडिया को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा।' जो पत्रकार इस समय बीसीसीआई से पंजीकृत हैं, वे प्रत्येक मैच से पहले और बाद में प्रेस विज्ञप्ति और नियमित अपडेट प्राप्त करते रहेंगे। 

प्रत्येक मैच 35 फोटो कराया जाएगा मुहैया

इन प्रेस विज्ञप्ति में मैच के बाद वर्चुअल प्रेस काफ्रेंस से जुड़ने की और मैच के दिनों के दौरान टीम प्रतिनिधियों को सवाल भेजने की प्रक्रिया की जानकारी होगी। बीसीसीआई इन मान्यता प्राप्त मीडिया को प्रत्येक मैच 35 फोटो भी मुहैया कराएगा और ऐसा पूरे टूर्नामेंट के दौरान रहेगा। यह पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा फोटो हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, 'फोटो को संपादकीय उद्देश्य के लिए ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए और प्रत्येक मंच पर बीसीसीआई/आईपीएल को श्रेय देना होगा।'

Open in app