RCB vs CSK: चेन्नई पिछले 7 मैचों में दे चुकी है आरसीबी को मात, पर धोनी की 'फिटनेस' ने बढ़ाई उसकी चिंता

RCB vs CSK preview: चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2019 के 38वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 21, 2019 01:56 PM2019-04-21T13:56:29+5:302019-04-21T13:56:29+5:30

IPL 2019L, RCB vs CSK preview, Dhoni fitness concern for Chennai, RCB eye second consecutive win | RCB vs CSK: चेन्नई पिछले 7 मैचों में दे चुकी है आरसीबी को मात, पर धोनी की 'फिटनेस' ने बढ़ाई उसकी चिंता

आरसीबी के खिलाफ धोनी के खेलने पर संशय

googleNewsNext

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब आईपीएल 2019 के 39वें मैच में रविवार (21 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी तो उसकी सबसे बड़ी चिंता कप्तान एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर होगी। धोनी पीठ की समस्या की वजह से हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे।

ये 2010 के बाद से पहली बार था, जब धोनी ने चेन्नई की कप्तानी नहीं की थी, उनकी जगह सुरेश रैना को कमान सौंपी गई थी, लेकिन उस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। 

धोनी के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

धोनी का बैंगलोर के खिलाफ मैच में खेलना तय नहीं है। मैच से एक दिन पहले कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी और ड्वेन ब्रावो की फिटनेस का आकलन ट्रेनिंग सेशन के अंत में किया जाएगा। हालांकि, सीएसके सीईओ ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट धोनी के खेलने पर फैसला मैच से पहले लेगा। 

सीएसके सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता अभी भी ज्ञात नहीं है। हम अभी भी नहीं कह सकते हैं। वह सही फैसला लेंगे।' 

पिछले मैच में जीत के बावजूद आरसीबी की राह मुश्किल

वहीं पिछले मैच में कोलकाता को उसके घर में 10 रन से हराने के बाद आरसीबी की वापसी की धुंधली सी उम्मीद जगी है। कप्तान विराट कोहली के पांचवें आईपीएल शतक की मदद से आरसीबी ने कोलकाता को हराकर इस सीजन में 9 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। लेकिन उसके लिए आगे का सफर आसान नहीं है। आरसीबी अगर अपने बाकी बचे 5 मैच जीत भी ले तब भी, उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है।

RCB vs CSK: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच हुए कुल 23 आईपीएल मैचों में से चेन्नई ने 15 जबकि बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं। वहीं इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच सातों मैच चेन्नई ने ही जीते हैं।

कुल मैच – 23 
बैंगलोर ने जीते – 7 
चेन्नई ने जीते – 15 
परिणाम नहीं – 1

पिछले 7 मैच: 
आरसीबी ने जीते – 0 
चेन्नई ने जीते – 7

कब होगा मैच

21 April 2019, 8pm IST

कहां होगा मैच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

Open in app