IPL 2019: क्या अगले सीजन में खेलेंगे एमएस धोनी, फाइनल में चेन्नई की हार के बाद कप्तान ने खुद दिया जवाब

MS Dhoni: मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल 2019 के फाइनल में 1 रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बताई अगले साल की योजना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2019 12:27 PM2019-05-13T12:27:48+5:302019-05-13T14:38:48+5:30

IPL 2019: Will MS Dhoni play next season, CSK captain gives reply after defeat in final against Mumbai | IPL 2019: क्या अगले सीजन में खेलेंगे एमएस धोनी, फाइनल में चेन्नई की हार के बाद कप्तान ने खुद दिया जवाब

आईपीएल 2019 में हार के बाद धोनी ने बताई चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर भविष्य की योजना

googleNewsNext

अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को आठवीं बार फाइनल में पहुंचाने वाले एमएस धोनी का अपनी टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका और रविवार को खेले गए एक बेहद रोमांचक फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस के एक रन से हार का सामना करना पड़ा। 

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम चार आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई, जबकि गत चैंपियन चेन्नई को मुंबई के खिलाफ अपने चौथे आईपीएल फाइनल में तीसरी बार मात मिली। 

क्या अगले सीजन में खेलेंगे एमएस धोनी?

फाइनल में हार के बाद अपने करियर की ढलान पर पहुंच चुके एमएस धोनी से जब कमेंटेटर साइमन डोल ने पूछा कि क्या हम आपको अगले सीजन में देखेंगे। तो सीएसके के कप्तान ने बड़े ही सधे अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'उम्मीद है, हां।'

मुंबई से बेहद करीबी अंतर से फाइनल गंवाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए धोनी ने कहा कि उनकी टीम बहुत शानदार खेले बिना ही फाइनल में पहुंची थी। 

धोनी ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हमारा सीजन अच्छा रहा। लेकिन हमें वापस जाकर ये देखने की जरूरत है कि हम फाइनल में कैसे पहुंचे। ये उन सालों में से नहीं है जब हम बहुत बेहतरीन क्रिकेट खेलकर यहां (फाइनल) तक पहुंचे थे।'

धोनी ने कहा, 'मिडिल ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। और आज ये बहुत मजेदार है कि कैसे दोनों टीमें एक दूसरे को ट्रॉफी पास कर रही हैं।'

धोनी ने अपनी अगली प्राथमिकता के तौर पर वर्ल्ड कप 2019 को चुना और कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद वह फिर से आकलन करेंगे कि क्या चेन्नई की टीम में सुधार की जरूरत है। 

धोनी ने कहा, 'पहले हमें वर्ल्ड कप में जाने की जरूरत है और फिर हमें ये देखने की जरूरत होगी कि किन जगहों को देखना होगा, जिसे भरा जा सकता है। गेंदबाजों के खिलाफ कुछ भी नहीं है, बल्लेबाजों को अच्छा करने की जरूरत है।'

आईपीएल 2019 में उपविजेता रहने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को इनाम के तौर पर 12.50 करोड़ रुपये मिले। 

Open in app