IPL 2019: जानिए आखिर क्यों इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी?

Indian Premier League 2019, Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च बचाया गया है। बीसीसीआई ने इसमें से पांच करोड़ रुपये देने की बात पहले ही कह दी थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 23, 2019 05:51 PM2019-03-23T17:51:52+5:302019-03-23T17:59:26+5:30

IPL 2019: Why did BCCI decide against organising an Opening Ceremony? | IPL 2019: जानिए आखिर क्यों इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी?

(Photo Courtesy: Twitter/IPL)

googleNewsNext

Indian Premier League 2019, Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। यूं तो हर बार टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (CoA) चीफ विनोद राय ने फरवरी में ही स्पष्ट कर दिया था कि इस सीजन ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि आर्मी बैंड जरूर इस दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में परफॉर्म करेगा।

बता दें कि ये फैसला पुलवामा हमले के बाद लिया गया। विनोद राय के मुताबिक आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को दी जाएगी।

15 करोड़ का खर्च बचाया: ओपनिंग सेरेमनी के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च बचाया गया है। बीसीसीआई ने इसमें से पांच करोड़ रुपये देने की बात पहले ही कह दी थी। अब यह देखना होगा कि शेष राशि का उपयोग किस तरह किया जाएगा और वह शहीदों के परिवारों तक कैसे पहुंचाएं जाएंगे। 

आतंकी वारदात में शहीद हुए थे जवान: बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने ली थी।

Open in app