IPL 2019: केएल राहुल का बैटिंग मंत्र, 'जब क्रिस गेल लय में हों, तो हीरो बनने की कोशिश न करें'

KL Rahul: मुंबई के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने गेल के साथ बैटिंग का मंत्र देते हुए कहा कि जब वह लय में हों तो हीरो बनने की कोशिश न करें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2019 11:50 AM2019-03-31T11:50:14+5:302019-03-31T12:55:05+5:30

IPL 2019: When Chris Gayle bats like that, not try to be a hero, says KL Rahul | IPL 2019: केएल राहुल का बैटिंग मंत्र, 'जब क्रिस गेल लय में हों, तो हीरो बनने की कोशिश न करें'

गेल और राहुल ने मुंबई के खिलाफ पंजाब को जीत दिलाने में निभाया अहम रोल

googleNewsNext

केएल राहुल की नाबाद 71 रन की पारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार (30 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। 

इस शानदार जीत के बावजूद 177 रन के लक्ष्य के जवाब में धीमी शुरुआत करने के लिए पंजाब की टीम की आलोचना हुई। पंजाब की जीत में राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 40 रन और मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 43 रन बनाते हुए अहम योगदान दिया। 

केएल राहुल ने किया पंजाब की धीमी शुरुआत का बचाव

राहुल और गेल ने पहले पावरप्ले में सिर्फ 37 रन जोड़े थे। लेकिन राहुल ने मैच के बाद पंजाब की इस रणनीति का बचाव किया और कहा कि वह पिछले दो मैचों में ज्यादा रन नहीं बना पाने की वजह से वह क्रीज पर ज्यादा समय बिताना चाहते थे और अंत में गियर बदलना चाहते थे। राहुल ने ये भी कहा कि जब गेल लय में हों तो आपको हीरो नहीं बनना चाहिए।

जब गेल लय में हों तो हीरो बनने की कोशिश न करें: केएल राहुल

राहुल ने शुरू में अपनी धीमी बैटिंग पर कहा, 'मैं शुरू से ही बॉल को अच्छे से हिट कर रहा था, लेकिन जिस तरह से गेल और मयंक ने बैटिंग उससे मुझे टिकने का समय मिला। मुझे पता था कि अगर मैं थोड़ा समय क्रीज पर बिता लूं तो पांचवें गियर में जाना आसान होगा। मैं नेट्स में भी बॉल को अच्छे से हिट कर रहा था, इसलिए मैं खुश हूं कि ये पारी खेल सका।'

राहुल ने गेल के साथ शुरुआत में धीमी बैटिंग पर कहा, 'मैं सिर्फ अपना समय लेना चाहता था और जब क्रिस (गेल) इस तरह से बैटिंग कर रहे हों तो आपको उनको स्ट्राइक देनी होती है और कभी हीरो बनने की कोशिश न करें। मैंने ये अनुभव के साथ सीखा है...पंजाब के लिए पिछले साल खेला था और तब भी मेरी यही भूमिका थी, जहां मेरा काम 20 ओवर तक टिकना था। जिस तरह से मयंक ने बैटिंग की उससे भी मुझे समय मिला।' 

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने क्विंटन डि कॉक की 60 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने जीत का लक्ष्य 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के लिए केएल राहुल ने 57 गेंदों में 71 रन, गेल ने 24 गेंदों में 40 रन और मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 43 रन बनाए।  

Open in app