कोलकाता के खिलाफ कोहली ने 17 गेंदों में बनाए 50 रन, ठोक दिया आईपीएल करियर का 5वां शतक

कप्तान विराट कोहली जबदस्त फॉर्म में नजर आए और तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया।

By सुमित राय | Published: April 19, 2019 10:54 PM2019-04-19T22:54:01+5:302019-04-19T22:54:01+5:30

IPL 2019: Virat Kohli hits 5th Indian Premier League hundred | कोलकाता के खिलाफ कोहली ने 17 गेंदों में बनाए 50 रन, ठोक दिया आईपीएल करियर का 5वां शतक

कोलकाता के खिलाफ कोहली ने 17 गेंदों में बनाए 50 रन, ठोक दिया आईपीएल करियर का 5वां शतक

googleNewsNext

विराट कोहली (100 रन) और मोइन अली (66 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2019 के 35वें मुकाबले में कोलकाता के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली जबदस्त फॉर्म में नजर आए और तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। कोहली का इस सीजन में लगाया यह पहला शतक है, जो तीन साल बाद आया है। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल में कुल चार शतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 और 2018 के आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था।

कोलकाता के खिलाफ इस मैच में कोहली ने धीमी शुरुआत की और 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। यानि शुरू के 50 रन कोहली ने 40 गेंदों में बनाए थे और बाद के 50 रन उन्होंने 17 गेंदों में बना डाले।

कोहली मैच की आखिरी गेंद पर हैरी गर्नी की गेंद पर आउट हुए और 58 गेंदों में 172.41 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और नौ चौके लगाए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली 5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने कुल छह शतक लगाए हैं। इसके अलावा डेविट वॉर्नर और शेन वॉटसन ने चार चार शतक लगाए हैं।

Open in app