पंजाब पर जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, 'लगातार छह हार से मुश्किल हुई आरसीबी की राह'

Virat Kohli: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली 17 रन से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि लगातार छह हार से उनकी टीम की राह मुश्किल हुई है

By भाषा | Published: April 25, 2019 01:08 PM2019-04-25T13:08:12+5:302019-04-25T13:08:42+5:30

IPL 2019: Virat Kohli happy after RCB win vs KXIP, says, Losing six in a row really hurt us | पंजाब पर जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, 'लगातार छह हार से मुश्किल हुई आरसीबी की राह'

कोहली की टीम आरसीबी ने पंजाब को 17 रन से दी मात

googleNewsNext

बेंगलुरू, 25 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार छह मैच हारने से उनकी टीम प्रभावित हुई और अब उनके खिलाड़ी बिना कोई दबाव लिये हर मैच का मजा लेने उतरेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराते हुए इस सीजन में 11 मैचों में अपनी सिर्फ चौथी जीत दर्ज की।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारा फोकस टीम के लिये अच्छा खेलना है। लगातार छह मैच हारने से असर पड़ा। किसी भी टीम ने ऐसे हालात का सामना नहीं किया। हम अपने खेल का मजा लेने के लिये खुलकर खेल रहे हैं।' आरसीबी को प्लेऑफ क्वॉलिफिकेशन के लिये बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।

कोहली ने कहा, 'हमने पांच में से चार मैच जीते। हम पांचों भी जीत सकते थे। हम खेल का मजा ले रहे थे और आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें पता है कि हम कैसा खेलते हैं और दुनिया को भी पता है कि हम कैसा खेलते हैं।'

44 गेंदों में 84 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले मैन आफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा, 'मैं आराम से खेलना चाहता था जो आसान नहीं था। आपके साथी खिलाड़ी डेथ ओवरों में आपका कार्यभार बांट लेते हैं। हम अपने मैदान से भली भांति वाकिफ हैं। यहां शुरुआत अच्छी नहीं कर सके पर अब लय हासिल कर ली।'

Open in app