आईपीएल 2019: प्वाइंट्स टेबल में पहली बार हुआ ये बदलाव, जानें कौन आगे और कौन है पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 25, 2019 07:28 AM2019-04-25T07:28:25+5:302019-04-25T07:28:25+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab Match | आईपीएल 2019: प्वाइंट्स टेबल में पहली बार हुआ ये बदलाव, जानें कौन आगे और कौन है पीछे

बैंगलोर ने पंजाब को 17 रनों से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की।

googleNewsNext

एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद अंत के ओवरों में गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन के 42वें मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम केएल राहुल (42) और निकोलस पूरन (46) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 185 रन ही बना पाई।

बैंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। यह पहला मौका है जब बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर से ऊपर आई है और टीम ने अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे और कौन पीछे

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
चेन्नई1183+0.09116
दिल्ली1174+0.18114
मुंबई1064+0.35712
हैदराबाद1055+0.65410
पंजाब1156-0.11710
कोलकाता1046-0.0138
बैंगलोर1147-0.6838
राजस्थान1037-0.4706
Open in app