IPL 2019: सिर्फ 120 सेकेंड्स में ही बिक गईं फाइनल की टिकटें, खड़े हुए सवाल

IPL 2019 final Tickets: आईपीएल 2019 के फाइनल की टिकटें सिर्फ दो मिनट के अंदर बिक गईं, जिससे ऑनलाइन टिकटों को बेचने वाली कंपनी और बीसीसीआई पर खड़े हुए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 9, 2019 10:46 AM2019-05-09T10:46:15+5:302019-05-09T10:46:15+5:30

IPL 2019: Tickets for final were sold off in just 120 Seconds, raises questions | IPL 2019: सिर्फ 120 सेकेंड्स में ही बिक गईं फाइनल की टिकटें, खड़े हुए सवाल

दो मिनट में बिकी गईं आईपीएल 2019 के फाइनल की टिकट्स

googleNewsNext

आईपीएल 2019 का फाइनल 12 मई को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस फाइनल मैच की टिकट सिर्फ दो मिनट में ही बिक गईं, जिससे न सिर्फ क्रिकेट फैंस हैरान रह गए बल्कि इसने पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने मंगलवार (07 मई) को बिना किसी पूर्व सूचना के ही टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी। इससे फैंस हैरान हुए लेकिन उन्हें तब और बड़ा झटका लगा जब टिकट खरीदने के लिए लॉग इन करने पर उन्हें पता चला कि महज ही कुछ ही मिनटों में सारी टिकटें बिक चुकी हैं।

2 मिनट में बिकीं आईपीएल 2019 फाइनल की टिकटें, उठे सवाल

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट संघ की कार्यकारी समिति के एक पूर्व सदस्य ने पूछा, 'सारी टिकटें कुछ ही मिनटों में कैसे बिक सकती हैं? ये बहुत हैरान करने वाला है और फैंस को फाइनल देखने से वंचित करने के लिए बीसीसीआई को जवाब देना होगा।' 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की क्षमता 39000 है। आमतौर पर 25 से 30 हजार टिकटें बिक्री के लिए रखी जाती हैं, लेकिन इस बार बिक्री के लिए रखी गईं टिकटों की संख्या के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। 

सूत्रों के मुताबिक टिकटों को 1000 रुपये, 1500 रुपये, 2000 रुपये, 2500 रुपये, 5000 रुपये, 12500 रुपये, 15000 रुपये और 22500 रुपये की कीमतों में बेचे जाने थे। लेकिन ऑनलाइन टिकट बेचने वाली कंपनी EventsNow ने सिर्फ 1500 रुपये, 2000 रुपये, 2500 रुपये और 5000 रुपये की कीमत के टिकट ही बेचे।

अब फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि बाकी की कीमत के टिकटों का क्या हुआ? वे कहां गए? बिके हुए टिकटों की संख्या की जानकारी हासिल करने का प्रयास विफल रहा।

EventsNow के सुधीर रेड्डी ने कहा, 'मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता हूं। हम टिकट बेच रहे हैं, जो हमें दिए गए हैं। इस बारे बीसीसीआई को जानकारी देनी चाहिए। हम ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।' 

हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक सदस्य ने कहा, 'EventsNow या बीसीसीआई को सामने आकर सारी शंकाओं का समाधान करना चाहिए।'

Open in app